TRENDING TAGS :
लखनऊ में चौकी के 10 कदम दूर 'हाईटेक चोरी'! मोबाइल दुकान की छत काटकर 20 लाख के फोन पार, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ के चौक इलाके में चौकी से महज 10 कदम दूर मोबाइल दुकान की छत काटकर चोरों ने 80 से ज्यादा फोन और 25 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए। CCTV में पूरी वारदात कैद हुई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन चौकी के पास हुई इस चोरी से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।
Lucknow News: लखनऊ के चौक इलाके में पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने ऐसी वारदात अंजाम दी जिसने सबको हैरान कर दिया। चौकी से महज 10 कदम दूर चोरों ने एक मोबाइल दुकान की छत काटकर भीतर रखे 80 से ज्यादा मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये कैश उड़ा दिए। हैरानी की बात यह है कि चोरी की ये घटना CCTV कैमरे में साफ कैद हो गई, जिसमें एक युवक इत्मीनान से मोबाइल फोन अपने साथी को पकड़ा रहा है। दुकान मालिक ने जब सुबह दुकान खोली, तो छत टूटी और अलमारियां खाली देखकर होश उड़ गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी के पास चोरी, कार्यशैली और सक्रियता पर उठे सवाल
यह सनसनीखेज चोरी चौक थाना क्षेत्र के पाटानाला चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई। इतनी नजदीक चौकी होते हुए भी चोरों ने बड़ी ही बेखौफी से वारदात को अंजाम दिया। इससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त का कोई असर नजर नहीं आता। चोरी की यह घटना बताती है कि अपराधी अब कानून से नहीं डर रहे हैं और पुलिस की मौजूदगी में भी बड़ी घटनाएं करने से नहीं हिचकते।
CCTV में कैद हुआ चोर, खुली सुरक्षा में सेंध की पोल
ज़हूर टेलीकम्यूनिकेशन पॉइंट के मालिक अरशद ज़हूर ने बताया कि जब सुबह उन्होंने दुकान खोली तो छत टूटी हुई और अंदर का सारा सामान गायब मिला। CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आराम से मोबाइल फोन चोरी कर रहा था। फुटेज में साफ दिखा कि वह एक-एक मोबाइल अपने साथी को पकड़ा रहा है, मानो किसी को डर ही नहीं। इस चोरी में करीब 80 मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये कैश चोरी हुए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, बढ़ी दुकानदारों की चिंता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। चौक थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इलाके के अन्य दुकानदारों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि जब चौकी के ठीक पास चोरी हो सकती है तो आम इलाकों में सुरक्षा की क्या गारंटी है। इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस गश्त और चौकसी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!