TRENDING TAGS :
Lucknow नगर निगम का ऑफर, यूज़र चार्ज एकमुश्त जमा करने पर गृहकर में 10 प्रतिशत की मिलेंगी छूट
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम आवासीय भवनों के मालिकों को 31 अगस्त 2025 तक यूज़र चार्ज का एकमुश्त भुगतान करने पर उनको गृहकर में 10 प्रतिशत की आकर्षक छूट मिलेगी।
Lucknow Municipal Corporation (Photo: Social Media)
Lucknow News: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में लखनऊ नगर निगम ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महापौर सुषमा खर्कवाल की पहल पर, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक विशेष छूट योजना शुरू की गई है। इसके तहत आवासीय भवनों के मालिकों को 31 अगस्त 2025 तक यूज़र चार्ज का एकमुश्त भुगतान करने पर उनके गृहकर में 10 प्रतिशत की आकर्षक छूट मिलेगी। यह छूट नगर निगम की ओर से अंतिम बार दी जा रही है।
पांच प्रतिशत की छूट का प्रावधान
कमर्शियल भवनों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टैक्स जमा करने पर 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि इस छूट का लाभ केवल उन्हीं करदाताओं को मिलेगा जो यूज़र चार्ज का पूरा भुगतान एक बार में करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को समय पर भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना और नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है, जिससे सफाई, कूड़ा निस्तारण और अन्य शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाया जा पाएं।
नागरिकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार जुलाई महीने में लागू की गई। पिछली योजना को नागरिकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जिससे राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी। अब इस योजना को एक नई शर्त के साथ अगस्त महीने तक बढ़ाया गया है। सुषमा खर्कवाल ने बताया कि यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि नागरिक पर्वों के साथ-साथ शहर की सफाई और कर समय पर जमा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
गृहकर में छूट प्राप्त करने की अपील
उन्होंने कहा कि संपन्न स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है। शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी और नगर निगम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस सफलता को बनाए रखने के लिए, नगर निगम "डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन" और यूज़र चार्ज की व्यवस्था को और अधिक संगठित और पारदर्शी बना रहा है। यह छूट योजना उस प्रयास का हिस्सा है नागरिक भी सफाई व्यवस्था में भागीदार बनें। इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने और 31 अगस्त 2025 तक यूज़र चार्ज का एकमुश्त भुगतान करने पर गृहकर में छूट प्राप्त करने की महापौर ने अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!