TRENDING TAGS :
Lucknow news : हे राम .. योगी राज में उत्तर प्रदेश में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा: डॉक्टर ने 1.81 करोड़ खर्च कर बनाया सपनों का घर, निकली सरकारी जमीन
यह धोखाधड़ी पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी में रहने वाले डॉ. संतोष कुमार के साथ हुआ है। वह एक बड़े फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। डॉक्टर ने जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद वह 1.5 करोड़ रुपये खर्च करके अलीशान मकान बनवा लिया। यह प्लाट को वह 31 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन जब घर बनकर तैयार हुआ, तब उन्हें पता चला कि यह जमीन असल में नगर निगम की है।
Lucknow news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के राज में राजधानी लखनऊ में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। प्लाटिंग की जमीन बताकर डॉक्टर को झांसे में लेकर प्लाट को बेच दिया था। मामले का खुलासा तब हुआ नगर निगम की टीम ने घर पहुंचकर जमीन सरकार की बताई। यह धोखाधड़ी पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी में रहने वाले डॉ. संतोष कुमार के साथ हुआ है। वह एक बड़े फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। डॉक्टर ने जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद वह 1.5 करोड़ रुपये खर्च करके अलीशान मकान बनवा लिया। यह प्लाट को वह 31 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन जब घर बनकर तैयार हुआ, तब उन्हें पता चला कि यह जमीन असल में नगर निगम की है।
इनके खिलाफ फर्जीवाड़ा का दर्ज हुआ केस
डॉक्टर संतोष ने बताया कि पड़ोसी उमाकांत शर्मा और उनके दोस्त विकास ने प्लाटिंग की जमीन बताकर दिखाई थी। जमीन पसंद आने पर दो हजार स्कॉयर फुट ले लिया। इसके बाद उसी जमीन की 12 दिसंबर को रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में गया। वहीं पर उमाकांत और विकास के साथ ही उसके एक साथी राम औतार ने कागज में साइन करके रजिस्ट्री का काम पूरा किया था। प्लाट को पत्नी गीता के नाम रजिस्ट्री करवाया दिया था।
बातों में आने पर नहीं हुआ शक
पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर संतोष ने बताया कि जमीन देखने के बाद उनकी बातों में पूरी तरह से आ गया था तभी इस मामले को लेकर शक नहीं हुआ और किसी से भी इसके बारे में जानकारी नहीं लिए। सब कुछ ठीक लगने पर ही जमीन पर मकान बनवाना शुरू कर दिया था। इस मकान को बनवाने पूरा डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके सपना को पूरा किया। लेकिन जब नगर निगम की टीम ने आकर उन्हें बताया कि यह जमीन सरकारी है, तब उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
दर्ज हुआ मुकदमा
फर्जीवाड़ा के बारे में पतला चलने पर डॉ. संतोष ने बिजनौर थाने में उमाकांत शर्मा, विकास उर्फ गगन और राम औतार के खिलाफ धोखाधड़ी करने की लिखित में शिकायत देने के बाद फर्जीवाड़ा करके रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है। यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जानबूझकर सरकारी जमीन बेचने का काम किया है। तीनों आरोपी फर्जी कागज तैयार करके जाल में फसाने का काम किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!