Lucknow News: बस में लगी आग के बाद यात्रियों को मौत के मुंह में ढकेलकर भागा कंडक्टर हुआ गिरफ्तार, 'Burning Bus' का मालिक अभी भी फरार

Lucknow News: लखनऊ के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर बीते 15 मई को AC बस में आग लगने से हुए हादसे में अपने 2 बच्चों की जान गवांने वाले एक पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लखनऊ पुलिस ने फरार चल रहे महेश सिंह नाम के बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 May 2025 8:30 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Police arrest conductor of Burning Bus Accident case Kisan Path fled with driver soon as caught fire 5 people died

Lucknow News: लखनऊ के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर बीते 15 मई को AC बस में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई थी। इस हादसे में आग की चपेट में आने से 5 लोगों की बेरहमी से मौत हो गयी थी, जिसमें 2 बच्चे में शामिल थे। घटना के दौरान यात्रियों को मौत के मुँह में ढकेलकर फरार होने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा बस मालिक के खिलाफ मृतक बच्चों के पिता की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। हादसे के जिम्मेदारों की तेजी से हो रही तलाश के बीच बीते सोमवार को घटना के बाद से फरार चल रहे बस ड्राइवर शंकर यादव को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके ठीक एक दिन बाद फरार चल रहे महेश सिंह नाम के कंडक्टर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

हरिकंशगढ़ी कट के पास से कंडक्टर हुआ गिरफ्तार, मालिक अभी भी फरार

आपको बता दें कि इस हादसे में अपने 2 बच्चों की जान गवांने वाले पिता राम बालक महतो की ओर से मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर बस ड्राइवर, कंडक्टर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में सोमवार को ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बुधवार को लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस ने महेश सिंह नाम के कंडक्टर को हरिकंशगढ़ी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही इस प्रकरण में बस मालिक अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के पुलिस टीम सर्विलांस के साथ साथ लोकल व मैनुअल इनपुट का सहारा ले रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बस मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बीते 1 साल में एनीव्हेयर फिटनेस की समिति की ओर से हो रही जांच

इस मामले पर शुरू हुई जांच को लेकर परिवहन आयुक्त ने कहा कि इस घटना के बाद एक उत्तर प्रदेश रसज्य सदस्यक परिवहन की ओर से एक विशेष समिति गठित की गई है, जो बीते 1 साल एनीव्हेयर फिटनेस का डेटा पोर्टल पर खंगालेगी। इस समिति की ओर से गाड़ियों की फिटनेट के साथ साथ गाड़ियों के मूवमेंट की भी जांच होगी। इस जांच में यदि पाया गया कि बसों के फिटनेस के दौरान उनका मूवमेंट कहीं अन्य स्थान पर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हादसे के बाद परिवहन विभाग बिना फिटनेस और मानकों वाले वाहनों को लेकर गंभीर होता हुआ नजर आ रहा है। जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस पर कुल 66 चालान थे। वहीं, बस में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे, मानकों के हिसाब से सीट की संख्या 80 होनी चाहिए लेकिन 80 सीट नहीं थीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story