TRENDING TAGS :
Lucknow News: किसान पथ पर 'Burning Bus' मामले में लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्राइवर, बस में आग लगते ही कंडक्टर संग हुआ था फरार, 5 की हुई थी मौत
Lucknow News: लखनऊ के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर बीते 15 मई को AC बस में आग लगने से हुए हादसे में अपने 2 बच्चों की जान गवांने वाले एक पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लखनऊ पुलिस ने फरार चल रहे बस चालक शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
Lucknow News: लखनऊ के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर बीते 15 मई को AC बस में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया था, इस हादसे में 5 लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध था। वहीं, इन पांचों लोगों की मौत का असल जिम्मेदार बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बताया गया था क्योंकि आग लगने की भनक लगते ही बिना यात्रियों को सूचना दिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद इस हादसे में अपने 2 बच्चों की जान गवांने वाले एक पिता की तहरीर पर बस ड्राइवर, कंडक्टर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को इस प्रकरण में फरार चल रहे बस चालक शंकर यादव को लखनऊ पुलिस में गिरफ्तार कर लिया।
घटना के दौरान कंडक्टर संग फरार हुआ था ड्राइवर, बिहार से हुई गिरफ्तारी
15 मई को हुई इस घटना के बाद पुलिस टीमों के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर भी इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से भी इस मामले की शुरुआती जांच में ही कई खामियां पाई गईं थी। वहीं, इस प्रकरण के मुख्य आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस टीम घटना के बाद से तलाश रही थी। बताया जाता है कि यात्रा के दौरान बस में धुआं होने पर चालक व कंडक्टर द्वारा पहले तो इसे नजरअंदाज किया गया, इसके बाद पूरी तरह से आग लगते ही चालक व परिचालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गए, जिससे राहत व बचाव कार्य प्रभावित हुआ। पुलिस टीम ने बताया कि फरार ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था, जिसके बाद ड्राइवर शंकर यादव को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
कंडक्टर और बस मालिक की तलाश जारी, पीड़ित पिता ने दर्ज कराई थी FIR
मामले में बस ड्राइवर शंकर यादव की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस टीम ने बस के कंडक्टर और बस के मालिक की तलाश भी तेज कर दी है। सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बस के कंडक्टर और बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें इस हादसे में अपने दो बच्चों की जान गवाने वाले राम बालक महतो की ओर से मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बीते 1 साल में एनीव्हेयर फिटनेस की समिति कर रही जांच
इस मामले पर परिवहन आयुक्त ने कहा कि इस घटना के बाद एक विशेष समिति गठित की गई है, जो बीते 1 साल एनीव्हेयर फिटनेस का डेटा पोर्टल पर खंगालेगी। इस समिति की ओर से गाड़ियों की फिटनेट के साथ साथ गाड़ियों के मूवमेंट की भी जांच होगी। इस जांच में यदि पाया गया कि बसों के फिटनेस के दौरान उनका मूवमेंट कहीं अन्य स्थान पर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हादसे के बाद परिवहन विभाग बिना फिटनेस और मानकों वाले वाहनों को लेकर गंभीर होता हुआ नजर आ रहा है। जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस पर कुल 66 चालान थे। वहीं, बस में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे, मानकों के हिसाब से सीट की संख्या 80 होनी चाहिए लेकिन 80 सीट नहीं थीं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge