Lucknow: SCC हॉस्पिटल के मालिक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 शातिर रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने 20 लाख की फिरौती मांगने वाले रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Sept 2025 12:49 AM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Busts 20 Lakh Extortion Plot Two Railway Employees Arrested

Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने एससीसी हॉस्पिटल के मालिक और डॉक्टर को गुमनाम पत्र भेजकर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 शातिर आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रेलवे विभाग के कर्मचारी हैं, जिन्होंने डॉक्टर से पुरानी रंजिश और आर्थिक तंगी के चलते ये योजना बनाई थी। लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से आलमबाग रेलवे कॉलोनी से उमेश कुमार मौर्या और सुजीत कुमार लोधी नाम के दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी रेलवे वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। गिरफ्तारी टेडी पुलिया इलाके से हुई।

बिलिंग और इलाज से शुरू हुई रंजिश की कहानी फिरौती तक पहुंची

जांच में पता चला कि उमेश मौर्या की मां और पत्नी का इलाज इसी हॉस्पिटल में हुआ था। इलाज और बिलिंग को लेकर डॉक्टर देवेश रजानी से उसकी कहासुनी हो गई थी। पुरानी रंजिश और लोन के बोझ के चलते उमेश ने सुजीत के साथ मिलकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई। पत्र लिखवाकर इसे एक ई-रिक्शा चालक से हॉस्पिटल तक पहुंचवाया गया।

मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले 300 से अधिक CCTV

फिरौती पत्र मिलने के बाद जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो गयी तो पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। ई-रिक्शा चालक ने भी आरोपियों की शिनाख्त कर दी। पुलिस की तत्परता और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को कम समय में ही दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश मौर्या पर पहले से हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी ऐसे अपराध किए हैं या नहीं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!