Lucknow News: ASP की पत्नी की मौत आत्महत्या नहीं हत्या! बेटी के खुलासे के बाद भाई ने हत्या का आरोप लगाकर दी तहरीर

Lucknow News: CBCID में तैनात ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने ASP और उनके परिवार पर साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए महानगर थाने में तहरीर दी है। मामले में बेटी का बयान भी सामने आया है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Aug 2025 12:20 AM IST (Updated on: 4 Aug 2025 12:20 AM IST)
Lucknow news
X

CBCID ASP Wife Death Turns Murder Probe After FIR by Brother in Lucknow

Lucknow News: लखनऊ में CBCID में तैनात ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की संदिग्ध मौत अब नया मोड़ ले चुकी है। आत्महत्या की कहानी अब सुनियोजित हत्या के आरोपों में बदल गई है। मृतका के भाई प्रमोद कुमार ने महानगर थाने में ASP मुकेश, उनके भाई और अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या की साजिश की तहरीर दी है। सबसे चौंकाने वाला पहलू बेटी अनन्या का बयान है, जिसने साफ कहा कि मौत से पहले रात को मां की पिटाई हुई थी और अगले दिन वह मृत पाई गई। प्रमोद का दावा है कि बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और अब परिवार इंसाफ की लड़ाई में प्रशासन के सामने खड़ा है। क्या एक पुलिस अफसर के खिलाफ भी कानून उतनी ही सख्ती से चलेगा?

बेटी के बयान से हत्या की पटकथा उजागर

आपको बता दें कि 30 जुलाई को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में CBCID ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन शनिवार को मृतका के भाई प्रमोद कुमार ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराने की तहरीर दी।

प्रमोद का कहना है कि मौत से एक रात पहले उनकी भांजी अनन्या ने उन्हें कॉल कर बताया कि ASP मुकेश और उनके भाई ने किसी महिला को लेकर नितेश से झगड़ा किया था। घर छोड़ने का दबाव बनाया गया, जिससे तनाव गहराया और मारपीट भी हुई। प्रमोद ने यह भी कहा कि अगले दिन जब वह बहन के घर पहुंचे तो शव फंदे से नहीं लटका था, बल्कि फर्श पर पड़ा था, जिससे साफ है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है।

सियासी रसूख, अफसर पति और पारिवारिक कलह

नितेश सिंह कोई आम महिला नहीं थीं। वह फिरोजाबाद के नगला करन सिंह गांव से पूर्व बसपा विधायक और वर्तमान भाजपा नेता राकेश बाबू की बेटी थीं। ASP मुकेश प्रताप सिंह का ससुराल राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है और खुद वह एक वरिष्ठ पुलिस अफसर हैं। प्रमोद का आरोप है कि बहन को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। ASP का कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर परिवारिक विवाद की जड़ बन गया था। नितेश पर तलाक का दबाव बनाया जा रहा था और बच्चों को बीच में डालकर उसे कमजोर किया गया। कई बार रिश्तेदारों ने समझाने की कोशिश की लेकिन मुकेश और उनका परिवार नितेश को लगातार अकेला करता रहा।

महानगर थाने में दी गई तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम, मेडिकल रिपोर्ट और हॉस्टल परिसर के CCTV फुटेज की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हालांकि अब तक ASP मुकेश प्रताप सिंह से औपचारिक पूछताछ नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीर है और उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

परिजन की मांग है कि धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और ASP को निलंबित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस बीच पुलिस महकमा भी इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर सतर्क है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!