TRENDING TAGS :
आबकारी विभाग तबाड़तोड़ एक्शन, राजाजीपुरम में बड़ी छापेमारी से हड़कंप, 2 तस्कर समेत अवैध शराब जब्त
Lucknow News: लखनऊ के राजाजीपुरम में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, अवैध शराब बरामद, दो तस्करों को गिरफ्तार, त्योहारों और चुनाव के बीच सुरक्षा कड़ी।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में त्योहारों का उत्साह बढ़ने वाला है और साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के कारण राजनीतिक सरगर्मी भी तेज़ है। इस संवेदनशील समय का फायदा उठाकर शराब माफिया अपनी अवैध सप्लाई चेन को मजबूत न कर सकें, इसके लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और भी तीव्र कर दिया है। जिले के जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने खुद इस कार्ययोजना की कमान संभाली और एक ऐसा कड़ा नेटवर्क तैयार किया कि माफियाओं और तस्करों को उनकी 'औकात' पता चल गई है। बुधवार और गुरुवार की संयुक्त कार्रवाई में विभाग ने एक बड़े ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश करते हुए राजाजीपुरम स्थित एक ठिकाने से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लाइसेंसी दुकानों को भी किया गया सावधान
आबकारी विभाग की इस मुहिम की सबसे बड़ी खासियत रही उसकी पूर्व-सतर्कता और संगठित रणनीति। अधिकारियों ने कार्रवाई से पहले ही सभी लाइसेंसी दुकानों को कड़ी चेतावनी जारी कर दी थी। उन्हें साफ निर्देश दिया गया था कि किसी भी नियमविरुद्ध व्यक्ति को शराब न बेची जाए। खासकर उन ग्राहकों पर नज़र रखने को कहा गया जो बार-बार दुकान पर आकर अत्यधिक मात्रा में खरीदारी करते हैं। विभाग ने निर्देश दिया था कि ऐसे खरीदारों की सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दी जाए। यह सतर्कता इसलिए आवश्यक थी क्योंकि कुछ तस्कर और छोटे-मोटे माफिया इस बंदी का फायदा उठाकर अवैध स्टॉक जमा कर रहे थे और मांग बढ़ने पर इसकी आपूर्ति कर रहे थे। आबकारी निरीक्षक विजय राठी ने बताया कि तस्करों के रैकेट को रोकने के लिए लाइसेंसी दुकानों की यही सतर्कता इस जाल को कामयाब बनाने में सबसे अहम रही।
राजाजीपुरम में बिछाया गया 'ट्रैप रैकेट' का जाल
जिले की टीम को जैसे ही अवैध शराब की खुफिया सूचना मिली, उन्होंने कार्रवाई का एक सुनियोजित जाल बिछाया। आबकारी निरीक्षक विजय राठी और कृष्ण कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने राजाजीपुरम के एक किराए के मकान को अपना लक्ष्य बनाया। पहले एक अधिकारी को ग्राहक बनाकर ठिकाने पर भेजा गया। जैसे ही अवैध बिक्री की पुष्टि हुई, पीछे से तैयार खड़ी टीम ने तुरंत दबिश दे दी। सूझबूझ और आधुनिक जांच पद्धति का यह बेहतरीन नमूना था। आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी कार्रवाई न केवल कानून की अवमानना करने वालों पर लगाम लगाती है, बल्कि जनता की सेहत और सुरक्षा के लिए भी बड़ा संकट टालती है।
बरामदगी और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई
दबिश के दौरान तस्करों के कब्जे से विभिन्न प्रीमियम ब्रांड्स की शराबें बरामद की गईं, जिनमें वेट-69 के 48 पव्वे, 100 पाइपर की चार बोतलें, रॉयल स्टैग की चार बोतलें, ऑफिसर चॉइस ब्रांड का एक टेट्रा पैक और कुछ आधी भरी व खाली बोतलें शामिल थीं। मौके से शिवम जायसवाल (सीतापुर) और शमी अहमद (सीतापुर) नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना तालकटोरा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि "हम किसी भी हाल में त्योहारों और चुनाव के दौरान अवैध व्यापारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी टीमें पूरे जिले में मुस्तैद रहेंगी और जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़क कार्रवाई होगी।" इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि प्रशासन ने त्योहारों और चुनाव के सामने किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ रखी है और जनता की सुरक्षा के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह चौकस रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!