लखनऊ: गणपति विसर्जन में सुरक्षा दावे फेल! पत्रकार को गालियां देकर शराबियों ने गड्ढे में दिया धक्का

Lucknow News: लखनऊ में गणपति विसर्जन के दौरान पत्रकार पर हमला, पुलिस पर उठे सवाल

Hemendra Tripathi
Published on: 5 Sept 2025 10:54 AM IST (Updated on: 5 Sept 2025 11:00 AM IST)
लखनऊ: गणपति विसर्जन में सुरक्षा दावे फेल! पत्रकार को गालियां देकर शराबियों ने गड्ढे में दिया धक्का
X

Lucknow Ganpati Visarjan

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गणपति विसर्जन को लेकर बीते 27 अगस्त से ही तैयारियों को लेकर बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं। लेकिन रोजाना सुबह से शाम तक गणपति विसर्जन को लेकर हर प्रमुख सड़क पर निकल रही भक्तों की शोभायात्रा के दौरान दो दो किलोमीटर तक लग रहे जाम और विसर्जन स्थल में साफ सफाई से लेकर भीड़ कंट्रोल में फैली अव्यवस्था ने इन पुलिसिया दावों की पोल खोल दी। लखनऊ में गणपति विसर्जन के दौरान फेल होते सुरक्षा के दावों का एक नजारा बीते गुरुवार को झूलेलाल पार्क में देखने को मिला, जहां गणपति विसर्जन कवर करने पहुंचे एक पत्रकार को कुछ अराजकतत्वों ने ऊंची ढलान से हुड़दंगई करते हुए धक्का दे दिया, जिससे पत्रकार के हाथों में गहरी चोट आ गई और कैमरा क्षतिग्रस्त होने से भारी नुकसान भी हो गया।

PAC बल से भिड़े शराबी, पत्रकार ने खींची फ़ोटो तो गड्ढे में दिया धक्का

दरअसल, झूलेलाल पार्क के घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान कुछ लोग शराब पीकर गोमती नदी में गणेश विसर्जन के लिए अड़ गए। मौके पर PAC बल से जुड़े कुछ पुलिसकर्मी आ गए और उन्हें बवाल करने से मना किया, तभी वहां मौजूद शराबी अराजकतत्व पीएसी से ही लड़ने लगे। मौके पर विसर्जन कवर करने गए पत्रकार कुलदीप ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया। तभी पीछे खड़े शराबी अराजकतत्वों के साथियों ने गालियां देते हुए पत्रकार को गड्ढे में धक्का दे दिया। जिससे अपने कैमरे के साथ ही कुलदीप गिर गए और उन्हें गहरी चोट आई।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

पत्रकार के साथ हुई ये घटना पास में खड़े होकर विसर्जन की वीडियो बना रहे एक युवक के मोबाइल में कैद हो गयी। बताया जाता है कि मौके पर जब पत्रकार ने उन शराबियों की इस हरकत का विरोध किया तो शराब इकट्ठा होकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिसके बाद पत्रकार को अपनी जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा। ऐसे में सवाल ये कि जब गोमती नदी में प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगी है तो ये विसर्जन के लिए आने वाले लोग बैरिकेटिंग के अंदर तक कैसे पहुंचे? लिहाजा, इस लापरवाही से लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। घायल पत्रकार ने लखनऊ पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!