TRENDING TAGS :
रक्षाबंधन को लेकर लखनऊ में सजी दुकानें, जमकर बिकी तिरंगा राखियां
Lucknow News: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने ही वाला है, जिसको लेकर राजधानी लखनऊ के सभी बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है। हर तरफ़ राखी के त्योहार को लेकर चहल-पहल दिखायी दे रही है।
Lucknow News: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने ही वाला है, जिसको लेकर राजधानी लखनऊ के सभी बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है। हर तरफ़ राखी के त्योहार को लेकर चहल-पहल दिखायी दे रही है। जहाँ दुकानदार तरह-तरह की राखियां लाकर बहनों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं बहनें भी अपनी भाइयों की कलाई को सजाने के लिए अच्छी से अच्छी राखी लेने के लिए जमकर खरीदारी कर रही है। भाई-बहन के प्रेम का पर्व 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार नई वैरायटियों की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। तेज बारिश होने के बाद भी बाजार राखी की खरीदारी को लेकर काफ़ी चहल पहल देखने को मिली। दुकानदारों का भी मानना है कि इस बार राखी के त्योहार पर उनकी अच्छी बिक्री होगी।
तिरंगा राखियों की धूम
भूतनाथ में राखी की दुकान लगाने राजेश ने बताया कि वैसे तो सभी राखियां बिकती हैं, लेकिन इस बार तिरंगा राखियों की माँग काफ़ी बढ़ी है, और वजह रक्षाबंधन के तुरंत बाद आने वाला स्वतंत्रता दिवस है। राखी की खरीदारी कर रही इंदिरा नगर निवासी सीमा ने कहा कि उनके भाई सेना में है और इस बार छुट्टी लेकर राखी पर घर आ रहे हैं इसलिए मैं उनके लिए स्पेशल तिरंगा राखी लेने आई हूं।
ट्रेंड में आई मॉर्डन राखियां
बदलते जमाने के साथ-साथ राखियों के फ़ैशन में काफ़ी बदलाव आ गया है। पहले सादे रेशमी धागे व सितारों से जड़ी राखी को बहन भाई की कलाई पर बांधती थीं। अब इनकी जगह मॉडर्न राखियों ने ली है। छोटे बच्चों के लिए कार्टून राखियाँ भी इस बार बाज़ार में खूब बिक रही है।
राखियों के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़े
पिछले साल की अपेक्षा इस बार राखी की कीमतों में करीब 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि दुकानदारों का मानना है कि इससे ग्राहकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!