TRENDING TAGS :
Lucknow News : ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा देने का झांसा! लखनऊ के व्यापारी से 9.58 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
Lucknow News : ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लखनऊ के व्यापारी से 9.58 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर धमकी
Lucknow online trading Scam ( Image From Social Media )
Lucknow News: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां टिकैतगंज निवासी ऑटो पार्ट्स व्यवसायी अंकित सिंह से ऑनलाइन स्कैम गिरोह ने 9.58 लाख की ठगी कर ली। आरोप है कि जालसाजों ने फेयर डील और बिग सिक्स लाइव नामक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। शुरुआत में केवल 10 हजार निवेश कर मुनाफे का भरोसा दिलाया गया, जिससे पीड़ित का विश्वास बन गया। इसके बाद धीरे-धीरे 20 हजार से लेकर 1.50 लाख तक की रकम कई खातों में ट्रांसफर कराई गई।
स्कैम लिंक प्रमोट करने का दबाव, शिकायत पर मिली जान से मारने की धमकी
पीड़ित अंकित सिंह ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी आदित्य कुमार ने धमकी दी कि रकम तभी लौटेगी जब वह उनके फर्जी लिंक को दूसरों तक प्रमोट करेगा। जब पीड़ित ने मना किया तो आरोपी ने कहा कि अगर शिकायत की तो पूरे परिवार को रास्ते से हटा देंगे। इस दौरान आरोपी आदित्य कुमार और अजय गुप्ता ने मोनिका हाड़ा, अजय और नजीम खान के बैंक खातों के जरिए रकम मंगवाई। आरोप है कि यह लोग एक संगठित ठगी गिरोह का हिस्सा हैं, जो भोले-भाले निवेशकों को रोज़ाना मुनाफे का लालच देकर ठगते हैं।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित का कहना है कि उसने पहले थाना और पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां से आदेश जारी होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और जालसाजों की तलाश में टीमों को लगाया गया है। साइबर अपराधियों की यह नई चाल उन लोगों के लिए चेतावनी है जो बिना सत्यापन के किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निवेश करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश करने से पहले कंपनी की रजिस्ट्री, वेबसाइट और ग्राहक समीक्षाएं जांचना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसे स्कैम से बचा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!