Lucknow News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, 1.38 लाख बरामद

Lucknow News: ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल मुनाफे का झांसा देकर ठगी, पुलिस ने 7 ठगों को पकड़ा, ₹1.38 लाख नकद बरामद।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 Oct 2025 10:25 AM IST
Lucknow News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, 1.38 लाख बरामद
X

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल  (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की इन्दिरानगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो 'ट्रेडिंग में डबल-ट्रिपल मुनाफे' का लालच देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहा था। इंदिरानगर पुलिस ने इस फर्जी ट्रेडिंग गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर 1,38,500 की नकदी बरामद की है। गिरोह के सदस्य भोले-भाले लोगों को 500 रुपए के नकली नोट दिखाकर 'तेजी से पैसा बढ़ाने' का झांसा देते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और दूसरे राज्यों से इसके तारों की जांच कर रही है।

गिरोह की ठगी का तरीका, ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का देता था झांसा

थाना इन्दिरानगर पुलिस को पीड़ित की ओर से मिली शिकायत के अनुसार, आरोपियों का गिरोह लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देता था। वे कहते थे कि कुछ ही दिनों में उनकी पूंजी दोगुनी या तिगुनी हो जाएगी। इस लालच में आकर कई लोग इनके जाल में फंस गए। आरोपी नकली नोटों के बंडल दिखाकर भरोसा दिलाते और धीरे-धीरे उनसे भारी रकम वसूल लेते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य लोगों को नकली निवेश योजनाओं के जरिए ठगते और फिर मोबाइल नंबर बदलकर फरार हो जाते थे।

इंदिरानगर पुलिस ने 7 आरोपी किए गिरफ्तार

इन्दिरानगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विश्वेंद्र कुमार, राजन कुमार, रोहिताश कुमार, राहुल चौधरी, गुड्डू कुमार, मयंके भारती और आदित्य कुमार के रूप में हुई है। ये सभी बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 1,38,500 नकद, मोबाइल फोन और ठगी में इस्तेमाल होने वाले फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह ने अब तक कितने लोगों को ठगा और उनकी कमाई कितनी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कई लोगों से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लाखों रुपये वसूले हैं। पुलिस इनके बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट की जांच कर रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!