TRENDING TAGS :
कार का शीशा तोड़कर देते थे टप्पेबाजी और चोरी की वारदात को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने 5 अभियुक्त किए गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने टप्पेबाजी कर चारपहिया वाहनों से सामान चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से डेल लैपटॉप, डायरी, कैटलॉग, आधार कार्ड और नकद बरामद हुआ। पुलिस की जांच में इनके कई राज्यों में आपराधिक मामले सामने आए हैं।
Lucknow News: लखनऊ की थाना कैसरबाग पुलिस व पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने एक संगठित अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ भंडाफोड़ कड़ते हुए 5 शातिर चोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से डेल कंपनी का लैपटॉप, डायरी, कैटलॉग, आधार कार्ड और करीब 5 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि ये गैंग टप्पेबाजी और शीशा तोड़कर वाहनों से सामान चोरी करने में माहिर था। ये आरोपी चारपहिया वाहनों के आसपास घात लगाकर बैठते और नोट गिरने का झांसा देकर वाहन मालिक का ध्यान भटकाते थे। सभी आरोपी तमिलनाडु और पांडिचेरी के रहने वाले हैं और दिल्ली व गाजियाबाद समेत कई राज्यों में इन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पांचों शातिर एक साथ मिलकर देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस टीम के अनुसार, ये गैंग बेहद संगठित ढंग से वारदातों को अंजाम देता था। एक आरोपी नोट गिराकर वाहन सवारों को झांसा देता, दूसरा उन्हें बातचीत में उलझाता और तीसरा वाहन में रखे बैग या अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता। यदि कार लॉक होती तो चौथा आरोपी रबर बैंड और छर्रों से शीशा तोड़ देता। पांचवा साथी चोरी का सामान लेकर फरार हो जाता। खास बात यह रही कि अगर किसी आरोपी को मौके पर पकड़ भी लिया जाता तो गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर उसे छुड़ाकर भाग जाते थे। इस चालाकी भरे अपराध के कारण पुलिस और जनता दोनों ही लंबे समय तक गफलत में रहे।
तमिलनाडु और पांडिचेरी में रहने वाले हैं आरोपी, कब्जे से लैपटॉप बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों में रंगनाथम सी (51), सत्यराज टी (39), लिंगरामन (42), अब्दुल असन (41) और इलंगेश्वरन (47) शामिल हैं। सभी आरोपी तमिलनाडु और पांडिचेरी के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि सत्यराज और रंगनाथन पर दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य राज्यों में चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। अब्दुल पर भी अलग-अलग थानों में चोरी और लूट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)/317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है और उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से चोरी का डेल लैपटॉप, डायरी, कैटलॉग, आधार कार्ड और कुल 4,960 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से लखनऊ समेत अन्य शहरों में टप्पेबाजी और वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!