TRENDING TAGS :
Lucknow News: तमिलनाडु से लखनऊ आकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
Lucknow News: गिरोह पर लखनऊ और जालौन समेत कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह की पूरी नेटवर्किंग खंगाल रही है, ताकि चोरी के अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
तमिलनाडु से लखनऊ आकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ पुलिस की ओर से बाइक, लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले शातिर गैंग के सदस्यों की धड़पकड़ के लिए तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के बीच लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम सर्विलांस टीम व मडियांव पुलिस ने मिलकर एक अंतर्राज्यीय मोबाइल-लैपटॉप चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के रहने वाले हैं, जो लखनऊ और आस-पास के जिलों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर उन्हें अन्य राज्यों में बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 65 मोबाइल, 15 लैपटॉप, 2 टैबलेट और 2 बाइक बरामद कीं। इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। गिरोह पर लखनऊ और जालौन समेत कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह की पूरी नेटवर्किंग खंगाल रही है, ताकि चोरी के अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
तमिलनाडु के रहने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि मंगलवार को मडियांव पुलिस टीम अजीजनगर चौराहे पर गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आईआईएम रोड पर संदिग्ध लोग चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को दबोच लिया। इनके बैग से महंगे मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट बरामद हुए। पकड़े गए कार्तिक सीनिवासन, मुत्तू, गोपाल, हरि और अजय नारायनन नाम के सभी वेल्लोर (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं और पेशे से चालक, मोची व पेंटर का काम करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग संगठित गिरोह बनाकर शहरों से इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराते और फिर दक्षिण भारत के बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
लखनऊ और जालौन में दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमे, कब्जे से कई महंगे मोबाइल बरामद
लखनऊ पुलिस जांच में सामने आया कि इस गैंग के खिलाफ लखनऊ और जालौन जिलों के विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। खासकर कार्तिक सीनिवासन पर कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में चोरी और गुंडा एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से चोरी-परिवहन-बिक्री की चेन पर काम करता था। बरामद सामान में आईफोन, सैमसंग, वनप्लस जैसे महंगे मोबाइल और एप्पल मैकबुक, डेल, एचपी जैसे लैपटॉप शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से न सिर्फ राजधानी बल्कि आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही इलेक्ट्रॉनिक चोरी की घटनाओं पर बड़ा ब्रेक लगेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!