इयरफोन फिर बना जानलेवा! ट्रेन की चपेट में आने से SR कॉलेज के दो छात्रों की मौत, लखनऊ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Lucknow News: एक नया मामला बीती देर रात लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां इयरफोन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ, जिसकी वजह से लखनऊ के SR ग्लोबल कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Aug 2025 10:38 AM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों इंदिरा नगर नेकबैंड ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया था। इससे जुड़े अनेकों मामले अलग-अलग जिलों और राज्यों से सामने आते हैं, जहां एक नेकबैंड, इयरफोन आदि किसी व्यक्ति की मौत की वजह बनते हैं।

इसी से जुड़ा एक नया मामला बीती देर रात लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां इयरफोन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ, जिसकी वजह से लखनऊ के SR ग्लोबल कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों छात्र देर रात कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन के किनारे टहल रहे थे। इयरफोन लगा होने की वजह से ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वे हादसे का शिकार हो गए।

मामपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा, ACP बोले- इयरफोन बना वजह

आपको बता दें कि बीते मंगलवार देर रात मामपुर रेलवे क्रासिंग से करीब 50 मीटर आगे सीतापुर की ओर यह हादसा हुआ। स्थानीय बीकेटी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य भी जुटाए। एसीपी बीकेटी अमोल मुर्कुट ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह इयरफोन का इस्तेमाल सामने आई है।

SR कॉलेज में 12वीं के छात्र के मृतक

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान बाराबंकी के रहने वाले 18 वर्षीय अक्षत मौर्या, हरगांव सीतापुर के रहने वाले 18 वर्षीय करण पटेल के रूप में हुई। बताया जाता है कि दोनों छात्र लखनऊ के SR ग्लोबल कॉलेज में कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे थे। करण पटेल कॉलेज के हॉस्टल में रहता था, जबकि अक्षत फैजुल्लागंज में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मिकी जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करण, अक्षत से मिलने उसके पास आया था। रात को दोनों टहलने निकले और मामपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच गए। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम

हादसे की खबर मिलते ही दोनों छात्रों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से लापरवाही और इयरफोन के कारण हुई दुर्घटना है।

रेलवे ट्रैक पर टहलना पहले से ही खतरनाक माना जाता है, ऊपर से इयरफोन लगाने के कारण हादसे का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे लाइन के पास चलते समय इयरफोन का इस्तेमाल न करें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!