TRENDING TAGS :
आशियाना इलाके में गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाते समय कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपति
लखनऊ वीआईपी रोड पर चलती कार में आग, दंपति की जान बाल-बाल बची।
Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वीआईपी रोड पर करीब साढ़े 4 बजे अचानक एक चलती कार में आग लग गई। बताया जाता है कि कार में आलमबाग के श्रृंगार नगर की रहने वाले विभु अग्रवाल अपनी गर्भवती पत्नी स्वाति को अस्पताल ले जा रहे थे। गनीमत रही कि आग लगते ही दंपति ने तुरंत कार से छलांग लगा दी, जिससे दोनों की जान बच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के कारण वीआईपी रोड पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा।
चलती कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना वीआईपी रोड पर हुई, जहां आलमबाग के श्रृंगार नगर के रहने वाले विभु अग्रवाल अपनी गर्भवती पत्नी स्वाति को अस्पताल लेकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने मदद करने की कोशिश की।
छलांग लगाकर बचाई जान, गर्भवती पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति
बताया जाता है कि जैसे ही कार में आग लगी, विभु अग्रवाल ने तुरंत अपनी पत्नी को बाहर निकाला और दोनों ने चलती गाड़ी से छलांग लगाकर जान बचाई। गर्भवती होने के कारण स्वाति को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा इतना अचानक हुआ कि दंपति को समझने का मौका तक नहीं मिला लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
कड़ी मशक्कत के बाद जलती कार पर दमकल विभाग ने पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद वीआईपी रोड पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने तुरंत रोड को क्लियर करवाया और ट्रैफिक सामान्य कराया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!