लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही, फिल्मी अंदाज में कठघरे से कूदकर फरार हुआ आरोपी, कोर्ट में हड़कंप

लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में शातिर आरोपी राहुल राज ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कठघरे से कूदकर फरारी कर ली, पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे, दोनों अफसर निलंबित।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Sept 2025 7:10 PM IST (Updated on: 11 Sept 2025 11:00 PM IST)
लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही, फिल्मी अंदाज में कठघरे से कूदकर फरार हुआ आरोपी, कोर्ट में हड़कंप
X

Lucknow Wazirganj court news: लखनऊ में न्याय के मंदिर, वजीरगंज कोर्ट, में एक ऐसी घटना हुई है जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। चोरी का एक शातिर आरोपी राहुल राज उर्फ आर्यन, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कठघरे से कूदकर फरार हो गया। इस घटना ने न सिर्फ कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा दिया, बल्कि उन पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनकी जिम्मेदारी उसे सुरक्षित पेशी पर लाने की थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या कानून की रखवाली करने वाले ही आरोपी के भागने का कारण बने?

फिल्मी अंदाज में हुई 'फरारी'

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी राहुल राज को रिजर्व पुलिस लाइन से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। उसके साथ हेड कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल सूरज यादव मौजूद थे। पेशी के दौरान कोर्ट में भारी भीड़ थी, और इसी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी कठघरे से कूदकर फरार हो गया। यह घटना दोपहर 2:40 बजे हुई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी गई।

पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण फरार हुआ। इस घटना के बाद वजीरगंज थाना पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज की और फरार आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगा दिया है। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है। पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन साफ दिखाता है कि पुलिस विभाग इस घटना को कितनी गंभीरता से ले रहा है। फरार आरोपी राहुल राज बिहार के नालंदा का रहने वाला है और उसे 2019 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब उसकी फरारी ने पुलिस के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Srivastava

Harsh Srivastava

Mail ID - [email protected]

Harsh Shrivastava is an enthusiastic journalist who has been actively writing content for the past one year. He has a special interest in crime, politics and entertainment news. With his deep understanding and research approach, he strives to uncover ground realities and deliver accurate information to readers. His articles reflect objectivity and factual analysis, which make him a credible journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!