Lucknow News: 'लखनऊ जू पर 20 मई तक लगा ताला', मायूस होकर लौटे पर्यटक, गेट पर लगी नोटिस देखकर बोले- सुरक्षा के चलते फैसला जरूरी

Lucknow News: बुधवार को अपने परिवार के साथ लखनऊ जू पहुंचने वाले लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। लखनऊ जू के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से लोगों ने बच्चों के लिए एंट्री देने की गुजारिश भी की लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 May 2025 8:56 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Zoo locked till 20 May tourists returned disappointed seeing notice on gate and said decision necessary due to security

Lucknow News: गोरखपुर के शहीद अशफाक अल्ला खां चिड़ियाघर में मृत बाघिन में बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद लखनऊ जू यानी नवाब वाजिद अली शाह उद्यान को भी बुधवार यानी आज से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया। ऐसे में बुधवार को अपने परिवार के साथ लखनऊ जू पहुंचने वाले लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। लखनऊ जू के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से लोगों ने बच्चों के लिए एंट्री देने की गुजारिश भी की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके चलते लखनऊ जू के बाहर भारी संख्या में लोग मौजूद दिखे। इस दौरान कुछ लोग इस जू बन्द करने के फैसले का विरोध करते नजर आए तो कुछ लोगों ने इस फैसले को सही ठहराया।

बाराबंकी से आए परिवार ने कहा- 'सुरक्षा भी जरूरी है'

बाराबंकी से अपने परिवार के साथ लखनऊ जू घूमने आए शेखर ने बताया कि आज ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने पूरे परिवार के साथ घूमने आया था लेकिन जब यहाँ पहुँचा तो चिड़ियाघर बंद था। उन्होंने कहा कि लखनऊ जू के गेट पर नोटिस पढ़ी तो पता चला कि किस वजह से 20 मई तक चिड़ियाघर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इतनी दूर आने के बाद अब वापस जाना पड़ रहा है, हमसे ज़्यादा हमारे बच्चे मायूस हो गया हैं लेकिन सुरक्षा भी जरूरी है।

वन्य जीवों की मानीटरिंग के लिए बंद किया गया चिड़ियाघर

आपको बता दें कि मुख्य वन संरचक वन्य जीव के आदेश के बाद लखनऊ जू को बंद करने का फैसला लिया गया है। 14 मई से 20 मई तक चिड़ियाघर के वन्य जीवों की मानीटरिंग की जाएगी। इस दौरान मॉनिटरिंग में यदि किसी भी वन्य जीव में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका समुचित उपचार किया जाएगा। चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक की ओर से सतर्कता बरतते हुए लखनऊ उद्यान को बंद करने का फैसला लिया गया है। लखनऊ जू में बर्ड फ्लू का अभी तक हुई जांच में कोई केस नहीं है। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से स्वच्छता संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!