महंत देव्यागिरि ने जीजे एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्टस का किया उद्घाटन: नाट्य कला को मिलेगा बढ़ावा

गुरुकुल सदन में स्थित जी-जे एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स का उद्घाटन एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि द्वारा किया गया।

Virat Sharma
Published on: 16 Oct 2025 7:32 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-News Track

Lucknow Today News: राजधानी में गुरुवार को उत्तरधौना बीबीडी के गुरुकुल सदन में स्थित जी-जे एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स का उद्घाटन मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि द्वारा किया गया। यह अकादमी प्रदेश में निजी क्षेत्र में अपनी तरह की पहली संस्थान है, जो नाट्य कला को सिखाने और प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

संस्कार और शिक्षा का संगम

इस अकादमी में एक साल और तीन महीने का ड्रामाटिक सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध होगा, जो न केवल नाट्य कला में रुचि रखने वालों को प्रशिक्षित करेगा, बल्कि वरिष्ठजनों के लिए ड्रामेटिक क्लब भी संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही पांच से 16 आयु वर्ग के बच्चों के लिए संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे शहर में समय-समय पर नाटक और संस्कार परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस विशेष मौके पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत और मुख्य अतिथि देव्यागिरि ने कहा कि नाट्य कर्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, यह एक सम्पूर्ण कला है। जिससे समाज को संस्कारित किया जा सकता है। नाट्यशास्त्र, जिसे पंचम वेद कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कला को जन-जन तक पहुंचाने की परम आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथियों की रही मौजूदगी

समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी चित्रा मोहन, मृदुला भारद्वाज, ललित सिंह पोखरिया, अशोक बनर्जी, उषा बनर्जी, संगम बहुगुणा, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सुशील कुमार सिंह, उर्दू अकादमी के पूर्व सचिव एस. रिजवान और मुम्बई से आमंत्रित निशीथ चन्द्रा उपस्थित रहे। अकादमी के निदेशक मंडल में शामिल एचएएल के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, वरिष्ठ कवयित्री ज्योति किरण सिन्हा और वरिष्ठ चिकित्सक रूपाली श्रीवास्तव ने भी अकादमी के आगामी कार्यों की जानकारी दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

नाट्य कला का भविष्य

जी-जे एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स का उद्घाटन एक नई दिशा की ओर बढ़ते हुए नाट्य शिक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह अकादमी न केवल लखनऊ, बल्कि समूचे प्रदेश में नाट्य कला के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और समाज को संस्कारित करने के उद्देश्य से कार्य करेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!