TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की लापरवाही उजागर करने घर से निकला युवक 'नाले में बहा'! परिजनों का आरोप- पार्षद ने फोन नहीं उठाया
Lucknow News: मल्लाही टोला वार्ड में स्थित उफनाए नाले में 40 वर्षीय सुरेश नाम का युवक बह गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक के परिजन नगर निगम और स्थानीय पार्षद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
Lucknow News
Lucknow News: मानसून के दस्तक देते ही रोजाना लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में भीषण बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में जलभराव आदि की समस्या पर त्वरित कार्रवाई का दावा करने वाली नगर निगम की टीम अपनी लापरवाही के चलते कई बार सवालों के घेरे में आ जाती है। ऐसा ही कुछ शनिवार सुबह हुई जोरदार बारिश में देखने को मिला, जहां ठाकुरगंज इलाके में भारी बारिश के बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। मल्लाही टोला वार्ड में स्थित उफनाए नाले में 40 वर्षीय सुरेश नाम का युवक बह गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक के परिजन नगर निगम और स्थानीय पार्षद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
शिकायत लेकर निकला था युवक, खुद नाले की भेंट चढ़ा
मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद मल्लाही टोला क्षेत्र का मुख्य नाला उफान पर आ गया था। इलाके में जलभराव और गंदगी से परेशान लोग कई दिनों से शिकायत कर रहे थे। शनिवार को स्थानीय सुरेश नाम का युवक नगर निगम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने जा रहा था, तभी नाले के किनारे से गुजरते समय उसका पैर फिसला और वह बहते नाले में समा गया।
परिजनों का आरोप- 'पार्षद ने फोन नहीं उठाया'
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय पार्षद को फोन कर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने न तो कॉल रिसीव किया और न ही मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता का कहना है कि हमारा बेटा बारिश के मौके पर दिख रही लखनऊ नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए शिकायत लेकर जा रहा था, लेकिन वह खुद इस लापरवाही का शिकार हो गया।
प्रशासन और NDRF की टीम तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची। नाले की तेज धार और कीचड़ के कारण राहत और खोज कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता। इस दर्दनाक हादसे ने लखनऊ नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नाले की सफाई नहीं की गई। न तो सुरक्षा के उपाय किए गए और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए।
हादसे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मौलाना कल्बे जवाद
ठाकुरगंज क्षेत्र में बारिश के बाद उफनाए नाले में युवक की दर्दनाक मौत के मामले में धार्मिक गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्थागत लापरवाही की परिणति है। जब नागरिक शिकायत लेकर निकले और उनकी जान चली जाए, तो यह प्रशासन की असफलता है। दोषी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जो भी इसमें ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न दोहराए जाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge