Lucknow News: 'दुकानदार ने सरेआम महिला को जड़े थप्पड़... सीढ़ी से किया हमला', पैसों के लेनदेन में हुआ था विवाद, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला के साथ सरेआम मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने महिला को थप्पड़ मारते हुए सीढ़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 1 May 2025 8:00 PM IST
Lucknow News
X

Medical store owner beat up woman in Chowk area police filed case

Lucknow News: लखनऊ में पैसों के लेनदेन से जुड़े विवाद में अक्सर मारपीट और कहासुनी जैसे मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों में कई दफे आरोपी हत्या जैसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे देते हैं। लगातार पुलिस की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद इन मामलों में कोई खास कमी आती हुई नहीं दिख रही है। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां पैसों के लेनदेन में मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला के साथ सरेआम मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने महिला को थप्पड़ मारते हुए सीढ़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू शुरू कर दी गयी है।

दुकान पर बकाया पैसा लेने गई थी महिला

ये पूरा मामला लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली सीलू गोयल नाम की 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह थाना क्षेत्र स्थित AA मेडिकल स्टोर पर दिए गए रुपयों में से बकाया राशि लेने गयी थी। पीड़िता के अनुसार, उसने कुछ समय पहले आसिफ को काफी जरूरत होने की बात पर 1.50 लाख रुपये दिए थे, जिसके से आसिफ ने 1.09 लाख रुपये तो आसिफ ने चुका दिए लेकिन बाकी बचे 41 हजार रुपये देने में वह आनाकानी कर रहा था। महिला का कहना है कि वह अपनी बकाया राशि लेने के लिए ही आसिफ में मेडिकल स्टोर पर बुधवार शाम गयी हुई थी।

पैसे की मांग पर भड़का दुकान संचालक, साथी के साथ मिलकर महिला से की मारपीट

पीड़ित महिला का कहना है कि जिस वक्त वह आसिफ की दुकान पर पहुंची, उस दौरान दुकान पर आसिफ के अलावा उसका साथी अभय वहां मौजूद था। महिला का कहना है कि मौके पर जब उसने आसिफ से बकाया 41 हजार रुपये की मांग की तो आसिफ ने दुकान के भीतर से गाली गलौच व मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद आसिफ के साथी व दुकान पर काम करने वाले अभय ने पीड़िता को दुकान के भीतर से ही कई बाद थप्पड़ मारे। उसकी इस हरकत का विरोध करने पर दोनों युवकों ने दुकान के भीतर रखी सीढ़ी निकाल ली और महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि घटनास्थल पर एक महिला कांस्टेबल खड़ी हुई थी, जिसने ये पूरा वाकया देखा और महिला को साथ लेकर थाने आ गयी, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मेडिकल स्टोर संचालक व उसका साथी महिला से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकरण में थाना चौक के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला का मेडिकल कराया गया है। जल्द ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story