TRENDING TAGS :
Lucknow News: नगर निगम के समाधान दिवस में उमड़ी भीड़, 7.32 लाख के नोटिस से निवासी परेशान
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम समाधान दिवस में भारी भीड़ जुटी। टैक्स गड़बड़ी, टूटी नालियां और जलभराव से परेशान लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।
नगर निगम के समाधान दिवस में उमड़ी भीड़, 7.32 लाख के नोटिस से निवासी परेशान (Photo- Newstrack)
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को 'समाधान दिवस' का आयोजन किया गया था। जहां मेयर सुषमा खर्कवाल ने जनता की समस्याओं को सुना है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हाउस टैक्स, सीवर और पानी से जुड़ी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। मेयर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
निगम ने दिया 7.32 लाख का नोटिस
इस्माइलगंज के हिफजुर्रहमान ने मेयर को बताया कि उनके प्लॉट का पिछले साल 15 हजार रुपये का हाउस टैक्स जमा किया गया था, जबकि इस बार उनके भाई का टैक्स भी 16 हजार ही आया है। इसके बावजूद, उन्हें 7 लाख 32 हजार रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस और कुर्की का नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वे 10 से ज्यादा बार शिकायत कर चुके हैं। इस मामले पर मेयर ने संज्ञान की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
ऐसे कैसे बनेगा लखनऊ स्मार्ट सिटी?
चिनहट वार्ड प्रथम के मुक्ता चरण गुप्ता ने टूटी हुई नालियों की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है, अगर कोई गिरकर घायल हो जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने सवाल उठाया, ये लोग कैसे स्मार्ट सिटी बनाएंगे? उन्होंने यह भी बताया कि वे तीन-चार बार समाधान दिवस में आ चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है। वह खुद नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर रह चुका हूं। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
शिकायतों का जल्द करो समाधान
फैजुल्लागंज के हिमांशु गुप्ता ने अपने इलाके में पिछले 5 महीने से हो रहे जलभराव की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि घरों से आने वाले सीवर के गंदे पानी से किलोमीटर तक सड़क पर जलभराव है। उन्होंने मेयर से शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया, लेकिन समस्या अभी तक बनी हुई है। महापौर ने मौके पर मौजूदा अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, चीफ टैक्स ऑफिसर अशोक कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!