×

Negligence Of Hospitals: नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस पोते को ऑटो में लेकर भटकती रही दादी

Lucknow News: 18 दिन पहले जन्में शिवोम का जन्म चन्दरनगर अस्पताल में हुआ था। शनिवार सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ होनी शुरू हो गई । परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर भटकते रहे लेकिन न तो बेड मिला और न ही नवजात को एंबुलेंस की सुविधा दी गई।

Shubham Pratap Singh
Published on: 26 July 2025 8:41 PM IST
Lucknow News
X

Grandmother Kept Rooming With Grandson For Treatment  

Lucknow News: 18 दिन पहले जन्में आलमबाग टेढ़ी पुलिया निवासी शिवोम का जन्म चन्दरनगर अस्पताल में हुआ था। शनिवार सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ होनी शुरू हो गई । नवजात की हालत गंभीर होता देख घबराई हुई दादी आनन-फानन उसे लेकर चन्दरनगर अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने शिशु की तबीयत गंभीर बताई। वहां से डॉक्टरों ने शिशु को लोकबंधु अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद दादी मीनू उसे ऑटो रिक्शा से लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने जांच की। न्यू नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन एनआईसीयू में वेंटिलेटर बेड खाली नहीं था। लिहाजा शिशु को केजीएमयू व बलरामपुर ले जाने की सलाह दी गई।

मीनू शिशु को लेकर दोपहर एक बजे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची। यहां डॉक्टरों ने शिशु को भर्ती करने में आनाकानी की। नाराज परिवारीजनों ने विरोध शुरू कर दिया। तो भर्ती के लिए राजी हुए। डॉक्टर व स्टाफ ने परिजनों को बताया कि वेंटीलेटर खाली नहीं है। ऐसी स्थिति में शिशु की जान जोखिम में थी। डॉक्टरों ने शिशु को केजीएमयू भेजा। ट्रॉमा सेंटर में शिशु को बेड खाली नहीं मिला। इलाज न मिलने से शिशु की तबीयत और बिगड़ती जा रही थी। दादी मीनू, पिता शिवराज और मां आशा ने शिशु को आलमबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया। बस स्टाप के निकट निजी अस्पताल में शिशु को भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

न मुहैया कराई एंबुलेंस

आलमबाग सीएचसी के डॉक्टरों ने शिशु की हालत गंभीर होने के बावजूद एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराई। यही बदइंतजामी लोकबंधु अस्पताल में हावी रही। जबकि शिशु को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी। छह घंटे तक परिवारीजन बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए शिशु को लेकर एक से दूसरे अस्पताल भटकते रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!