TRENDING TAGS :
Newstrack की खबर का हुआ असर... फर्जी DCP लिखी कार हुई सीज! पुलिस बत्ती लगाकर खुलेआम सड़क पर घूम रहे थे स्कूली बच्चे
Lucknow News: Newstrack की खबर का बड़ा असर, खबर छपने के सिर्फ 5 घंटे में संदिग्ध गाड़ी सीज़, हजरतगंज थाने में खड़ी की गई।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर हजरतगंज थाना क्षेत्र में हिंदी संस्थान के पास DCP लॉ एंड आर्डर लिखी एक कार में बैठे स्कूली बच्चों की ओर से शहर की सड़कों पर रंगबाजी और भौकाल बनाने का एक मामला सामने आया था। दरअसल, पुलिस सायरन वाली बत्ती के साथ DCP लिखी कार की तस्वीर Newstrack के कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर लखनऊ पुलिस की कानूनी व्यवस्था व निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े करते हुए Newstrack की ओर से खबर प्रकाशित की गई। खबर लिखने के महज 5 घंटे के भीतर ही लखनऊ पुलिस एक्टिव मोड में आ गई, जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने DCP लिखी हुई कार पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया व थाने के भीतर लाकर खड़ा कर दिया। अब इस मामले में हजरतगंज थाना पुलिस जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस की बत्ती, शीशे पर लिखा था DCP… और अंदर बैठे स्कूली बच्चे!
लखनऊ के हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के पास शुक्रवार को एक सफेद रंग की कार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। सफेद रंग की कार पर पुलिस की लाल नीली बत्ती लगी थी और आगे के बड़े शीशे पर बड़े बड़े अक्षरों में 'DCP Law & Order' लिखा हुआ था। अचानक इस गाड़ी से जब चार स्कूली बच्चे उतरकर पास की चाय की दुकान पर पहुंचे तो हर कोई हैरान हो गया। बच्चों की उम्र करीब 12-14 साल रही होगी और वह स्कूल यूनिफॉर्म में थे। जिस सहजता से बच्चे उस गाड़ी से उतरे और चाय की चुस्कियां लेने लगे, उसने साफ कर दिया कि उन्हें किसी भी नियम या कानून का न तो डर है और न ही कानून की समझ है।
फर्जी पद और फर्जी रजिस्ट्रेशन का बड़ा हुआ था खुलासा
इस घटना ने लखनऊ की पुलिस और प्रशासन की चौकसी पर बड़े और गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। कार के रजिस्टर्ड नंबर की पड़ताल की गई तो सामने आया कि 'DCP Law & Order' जैसा कोई पद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में है ही नहीं। यानी कार पर लिखा गया पद पूरी तरह फर्जी था। वहीं, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई तो वह राम जी शुक्ला नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई, जो सीतापुर रोड के पास रहते हैं। इतना ही नहीं, वाहन के रजिस्ट्रेशन में दर्ज मोबाइल नंबर लखनऊ के चौक स्थित बीआर हुंडई शोरूम का निकला, जहां से कॉल करने पर बताया गया कि यह नंबर 2021 से उनके पास है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!