TRENDING TAGS :
वसूलीबाज पत्रकार ने फाड़ी वर्दी... रंगदारी न देने की मिली सजा! DCP ने ट्रैफिक सिपाही को किया सस्पेंड, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान-
Lucknow News: लखनऊ में तथा कथित व फर्जी पत्रकारों का बोलबाला सड़क से लेकर विभागीय कार्यालय तक इस कदर जमा हुआ है कि वे किसी आम नागरिक से लेकर सरकारी कर्मचारी पर भी विभागीय कार्रवाई कर्क सकते हैं।
Fake journalist Lucknow,
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में तथा कथित व फर्जी पत्रकारों का बोलबाला सड़क से लेकर विभागीय कार्यालय तक इस कदर जमा हुआ है कि वे किसी आम नागरिक से लेकर सरकारी कर्मचारी पर भी विभागीय कार्रवाई कर्क सकते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित जलसा रिजॉर्ट के पास ट्रैफिक सिपाही और फर्जी पत्रकार के बीच हुए विवाद में खास तौर पर देखने को मिला।दरअसल, बीते मंगलवार को जलसा रिसोर्ट के पास ट्रैफिक ड्यूटी में लगे सिपाही गेंदालाल से तथा घटित पत्रकार द्वारा वसूली की मांग की गई थी, इसके बाद सिपाही ने इसका विरोध किया तो पत्रकार की ओर से सिपाही के साथ मारपीट व अभद्रता करते हुए सिपाही की वर्दी फाड़ी गई थी।
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी के साथ तूल पकड़ना शुरू हो गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब तथाकथित पत्रकार पर पुलिस विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन जैसे-जैसे मामला बढ़ना शुरू हुआ वैसे-वैसे ही विभागीय अफसर ने अपनी कार्यवाही का रुख मोड़ते हुए सिपाही पर ही एक्शन ले लिया और बुधवार को सिपाही गेंदालाल को सस्पेंड कर दिया गया।
निलंबन के पीछे बताई गई ये वजह
लखनऊ कमिश्नरेट के यातायात पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी गेंदालाल को ड्यूटी के दौरान गंभीर अनुशासनहीनता और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने की बात कहते हुए निलंबित कर दिया गया। विभागीय रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 अगस्त को उसकी तैनाती वीवीआईपी/VIP ड्यूटी के लिए निर्धारित थी, लेकिन वह निर्धारित स्थल पर न जाकर कबीरपुर डायवर्जन पॉइंट पर अवैध गतिविधियों में लिप्त मिले। इस कृत्य को पदीय दायित्वों के खिलाफ मानते हुए पुलिस विभाग ने इन्हें यातायात पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला बताते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई कर दी।
सिपाही बोले- रूटीन चार्ट में VVIP ड्यूटी खत्म होने की दी गयी थी जानकारी
सिपाही गेंदालाल ने अपने निलंबन को लेकर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि डेली रूटीन चार्ट में जलसा रिसोर्ट के पास सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि वीवीआइपी ड्यूटी या डायवर्जन को लेकर कोई जानकारी सुबह जारी हुए चार्ट में नहीं दी गई थी। जारी हुए चार्ट में साफ तौर पर लिखा गया था कि 'डायवर्जेंट की ड्यूटी समाप्त की जाती है', जिसके आधार पर सिपाही गेंदालाल अपनी रूटीन ड्यूटी को फॉलो करते हुए जलसा रिसोर्ट के पास तैनात हुए।
पत्रकार नहीं, वसूलीबाज! पुलिस पर दादागिरी का नया चेहरा
आपको बता दें कि ये पूरी घटना सुशांत गोल्फ सिटी के जलसा रिसॉर्ट के पास की है, जहां ट्रैफिक सिपाही गेंदालाल अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी खुद को पत्रकार बताने वाला मनोज कुमार लोधी वहां पहुंचा और सिपाही से कथित तौर पर अवैध वसूली की मांग करने लगा। जब गेंदालाल ने इंकार किया तो उसने सरेराह उसकी वर्दी फाड़ दी और धमकी दी कि झूठे मामलों में फंसवा देगा। चश्मदीदों ने बताया कि मनोज अक्सर ट्रैफिक सिपाहियों को धमकाते हुए दिखाई देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!