TRENDING TAGS :
Lucknow news: केजीएमयू में चहेते कर्मी को मनमाना पेंशन और भत्ता देने के मामले में जांच के आदेश
Lucknow news: केजीएमयू में चहेते कर्मी को फायदा पहंचाने के मामले में फसा केजीएमयू प्रशासन पूर्व सांसद के शिकायती पत्र पर शासन से जांच के आदेश
Lucknow news: 25 मई को जनसत्ता दल के पूर्व सांसद के लिखे गए पत्र के बाद शासन के अनुसचिव ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले में सांसद द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को आधार बनाते हुए तदर्थ श्रेण के कर्मचारी को भत्ता व पेंशन देने के मामले में केजीएमयू प्रशासन को पत्र लिखा है। मामले में जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेशित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश हैं कि मामले में शामिल हर व्यक्ति के नाम समेत उनके द्वारा की गई गड़बड़ी की पूरी विस्तारीत रिपोर्ट दी जाए। जांच के आदेश ने अब केजीएमयू प्रशासन की मुष्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
प्रतापगढ़ जनसत्ता दल लोकमांत्रिक के पूर्व सांसद कुंवर अक्षय प्रातप सिंह ने 25 मई 2025 को पत्र लिखा था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि रिटायरमेंट पर अफसरों ने अपने चहेते कर्मचारी को फायदा पहुंचाया। और मनमाफिक तरीके से पेंषन व कई प्रकार के फायदे पहुंचये गए हैं। जिसके बाद पेंशन निदेशालय से सम्पर्क किया गया और निदेषालय ने 30 मई को पत्र में प्रकरण चिकित्सा शिक्षा महानिदेशायल से संबद्ध होने की बात कही गई। जिसके बाद मामले में चिकित्सा शिक्षा महानिदेषालय ने केजीएमयू प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge