Health News: मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के इलाज के दौरान रहें सजक: डॉ अरुण

Lucknow News: एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक हुई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी की चोट से ग्रसित मरीजों और उनके परिवार को जागरूक करना के लिए थी।

Shubham Pratap Singh
Published on: 27 July 2025 7:08 PM IST (Updated on: 27 July 2025 7:53 PM IST)
Lucknow News
X

SGPGI Did Counseling Of Neuro And Spinal Patient 

Lucknow News: एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक हुई । इस सपोर्ट ग्रुप की बैठक का मुख्य उद्देश्य मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी की चोट से ग्रसित मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक करना के लिए होती है। इसके साथ ही आगे उनको इससे होने वाली समस्या को सुन कर उनका समाधान बताने के लिए किया जाता है।

ट्रॉमा चीफ प्रो.डॉ अरुण ने दी जानकारी

एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ प्रो.डॉ अरुण श्रीवास्तव ने यहां मौजूद मरीजों एवं उनके परिचारकों को सिर पर एवं रीढ़ की हड्डी पर चोट लगने से होने वाली क्षति और उसके निवारण के समाधान बताए। इस दौरान मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को किस प्रकार धैर्य एवं सकारात्मक सोच की जरूरत होती है इसके लिए भी उदाहरण दिया।

इलाज के दौरान उपकरणों का करें सही उपयोग

डॉ वेद प्रकाश मौर्य व डॉ कमलेश सिंह ने इस मौके पर परिचारकों को मरीज की देखभाल एवं उपकरणों का सही प्रयोग अस्पताल में ही सीखने पर जोर दिया। ताकि घर पर मरीज का सही से इलाज आगे बढ़ाया जा सके।

इस दौरान व्यवहार में आ सकता है बदलाव

मनोचिकित्सक डॉ रोमिल सैनी ने मरीजों और उनके परिवार के ​लोगों से इलाज के दौरान आने वाले अवसाद, व्यवहार एवं अनुभूति में आने वाले बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके निस्तारण के लिए मरीज के उत्साह वर्धन में व उसके शीघ्रतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्होंने डीप ब्रीदिंग एवं माइंडफुलनेस की भूमिका को जरूरी बताया। न्यूरोसर्जरी टीम के डॉ सुधाकर, डॉ हिमेश, डॉ अनंता एवं डॉ अंशु ने मौके पर आए उन मरीजों से सबकी मुलाकात कराई, जो सिर की चोट से पूर्णतया ठीक हो चुके हैं और उनके अनुभव से सबको प्रेरणा मिली।

सही आहार जरूरी

न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से मरीज एवं परिचारकों को मरीज के पुनर्वास में फिजियोथेरेपी की अहम भूमिका समझाने एवं डायटिशियन के माध्यम से सही आहार लेने पर बल दिया गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!