UP Electricity: बिजली विभाग के स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त कर नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश

UP Electricity: डॉ. अशीष गोयल ने ऊर्जा निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी या अधिकारी स्थानांतरण के बाद रिलीव नहीं होगा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 17 Jun 2025 10:03 PM IST
Power Department instructions to transferred personnel immediately join at new post UP news in hindi
X

बिजली विभाग के स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त कर नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश (Photo- Newstrack)

UP Electricity: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं ऊर्जा निगमों में हाल ही में बड़े स्तर पर स्थानांतरण हुए है। अब आदेशों के अनुपालन के लिए ऊर्जा निगम के अध्यक्ष आशीष गोयल ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कार्मिकों को तत्काल रिलीव कर नए कार्यस्थल पर ज्वाइन कराया जाए। अभी कोई भी स्थानांतरण लंबित नहीं रखा जाएगा।

बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए

डॉ. अशीष गोयल ने ऊर्जा निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी या अधिकारी स्थानांतरण के बाद रिलीव नहीं होगा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। इस भीषण गर्मी के समय बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उसके लिए अधिकारी, कर्मचारी का स्थानांतरित स्थान पर तत्काल ज्वाइन करना जरूरी है। जिससे विद्युत सेवाएं बाधित न हो पाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी और लू के मौसम में अनावश्यक शटडाउन न लिए जाएं।

तार टूटने व ट्रिपिंग पर रोक लगाएं

बिजली कटौती को हर हाल में रोका जाए। ट्रांसफार्मर खराबी, तार टूटने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाए। ट्रांसमिशन एवं वितरण विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि आपूर्ति में बाधा न उत्पन्न हो पाएं। सभी अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहने व जनसंपर्क बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों और उपभोक्ताओं के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप समूह बनाएं। जिसमें बिजली आपूर्ति से संबंधित सूचनाएं साझा करते रहे।

बिजली आपूर्ति में सतर्कता बरते

सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं को समझें और समाधान कराएं। डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति या व्यवधान से जुड़ी जानकारी दी जाए। सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों से कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता को बिजली आपूर्ति में बाधा का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल में समस्या गंभीर रूप से बिजली आपूर्ति को प्रभावित करती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!