Rahul Gandhi Affidavit Controversy: क्या चुनाव आयोग कर रहा है राजनीतिक टारगेटिंग? अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल

Rahul Gandhi Affidavit Controversy: देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाते हुए शुक्रवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने प्रेसवार्ता करते हुए चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Aug 2025 1:31 PM IST (Updated on: 8 Aug 2025 2:13 PM IST)
Rahul Gandhi Affidavit Controversy
X

Rahul Gandhi Affidavit Controversy

Rahul Gandhi Affidavit Controversy: देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाते हुए शुक्रवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने प्रेसवार्ता करते हुए चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बिना वैधानिक आधार के शपथपत्र की मांग करना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 का सीधे सीधे उल्लंघन है।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद विपक्ष के नेताओं की आवाजों को कुचलना है। इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के सीईओ द्वारा गलत जानकारी फैलाने के दावे को तथ्यों के विपरीत बताया। इस मामले में चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा वे न्यायिक मंच पर जाएंगे।

अमिताभ ठाकुर बोले- राहुल गांधी से शपथपत्र की मांग करना नियमों के खिलाफ

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शपथपत्र मांगा गया है, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 का नियम 20 तभी लागू होता है, जब कोई नागरिक खुद नाम जुड़वाने या हटवाने के लिए आवेदन देता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नाम जुड़वाने या बदलाव करने से जुड़ा कोई आवेदन नहीं किया था, बल्कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी गड़बड़ियों की ओर ध्यान आकर्षित किया था। इसके बावजूद शपथपत्र की मांग करना और उसे सार्वजनिक करना एक साजिश के तहत उठाया गया कदम है।

यूपी सीईओ ने फैलाई गलत जानकारी, आदित्य श्रीवास्तव का नाम तीन राज्यों में दर्ज

अभिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह दावा किया कि राहुल गांधी के सहयोगी आदित्य श्रीवास्तव का नाम सिर्फ कर्नाटक की एक विधानसभा में दर्ज है और यूपी में नहीं है। उन्होंने इस दावे को आधार बताते हुए कहा कि आदित्य का नाम यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक तीनों राज्यों में दर्ज है। ऐसे में सीईओ की ओर से जारी की गई जानकारी पूरी तरह गलत है और इससे आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।

चुनाव आयोग को भेजा गया वीडियो लिंक, न्यायिक फोरम जाने की चेतावनी

अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को राहुल गांधी की पूरी प्रेसवार्ता से जुड़े वीडियो का लिंक भेजा है और उसमें उठाए गए तथ्यों की गहराई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इन मामलों में समय से व पारदर्शिता के साथ कार्रवाई नहीं होती है तो वे इस पूरे मामले को लेकर सक्षम न्यायिक मंच तक जाएंगे। उन्होंने दावा किया है कि यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!