TRENDING TAGS :
रक्षाबंधन पर 'जाम के बंधन' में बंधा पूरा लखनऊ शहर! ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त, रक्षासूत्र बंधवाने के मुहूर्त में घंटों रेंगते रहे वाहन
Lucknow Traffic Jam: लखनऊ में रक्षाबंधन के मौके पर सुबह से ही शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधने व बंधवाने के चलते दूर दराज रहने वाले भाई-बहन अपने-अपने घरों से तो निकले लेकिन लखनऊ की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था के बीच वे आकर फस गए।
Lucknow News: लखनऊ में रक्षाबंधन के मौके पर सुबह से ही शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधने व बंधवाने के चलते दूर दराज रहने वाले भाई-बहन अपने-अपने घरों से तो निकले लेकिन लखनऊ की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था के बीच वे आकर फस गए। जिसके चलते राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त तो निकल ही गया साथ ही घंटों घंटों तक लोग शहर के जाम के झाम में फंसे रहे। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर लखनऊ की यातायात पुलिस को पुलिस की ओर से एक दिन पूर्व ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का पूरा प्लान बना लिया गया था। बावजूद इसके शनिवार यानी रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में मुख्य सड़कों व चौराहों पर भारी जाम देखने को मिला, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई।
सीतापुर रोड से लेकर फैजाबाद रोड तक दिखा भारी जाम, रेंगते रहे वाहन
रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के सीतापुर रोड पर मड़ियांव से लेकर बिठौली तक वाहन सुबह से ही जाम में फंसे नजर आए। इसके साथ ही लखनऊ-सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल से होते हुए बीकेटी क्षेत्र के भोलापुरवा से चंद्रिका देवी मोड़ तक कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। इसके अलावा फैजाबाद रोड और दुबग्गा में ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था का नजारा देखने को मिला। इस चौराहों के अलावा शहर के अलग अलग इलाकों प्रमुख मार्गों व चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार बनी रही।
राखी बंधवाने का मुहूर्त निकला, 10 मिनट का सफर 1 घंटे में हुआ पूरा
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनें व भाई दिए गए शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए निकले लेकिन ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था के बीच आज फंस गए। इस दौरान चार पहिया वाहन से लेकर 2 पहिया वाहन तक सड़कों पर रेंगते दिखे। 10 मिनट का सफर 1 से डेढ़ घंटे में पूरा हुआ और इसी बीच रक्षासूत्र बंधवाने का शुभमुहूर्त में निकल गए, जिसके चलते लोगों में ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली।
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान हुआ फेल, खुली अफसरों की पोल
रक्षाबंधन को लेकर लखनऊ की यातायात पुलिस व जिम्मेदार अफसरों की ओर से एक दिन पहले ही बेहतर ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार किया गया था लेकिन रक्षाबंधन के दिन दिखी ट्रैफिक में अव्यवस्था ने पुलिस अफसरों के सारे प्लान की पोल खोल दी। गौर करने वाली बात ये है कि शुभ मुहूर्त के चलते शनिवार को अन्य दिनों के मुकाबले 3 गुना भीड़ सड़कों पर देखने को मिली। इतनी भीड़ होने के बावजूद लखनऊ पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था नहीं संभाल पाई। सड़कों पर कई कई किलोमीटर तक लगे जाम के बीच अलग अलग इलाकों में एम्बुलेंस व जरूरी सुविधाएं भी प्रभावित दिखीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!