TRENDING TAGS :
लखनऊ में मिले 15 जाली नोट... RBI ने महानगर थाने में दर्ज कराई FIR, NCRB को भेजी रिपोर्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लखनऊ के महानगर थाने में नकली नोट मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। अगस्त में बैंकों से जमा हुई नकदी में 50, 100 और 2000 के कुल 15 जाली नोट पकड़े गए। RBI ने इस मामले में NCRB को रिपोर्ट भेजी और पुलिस जांच शुरू हुई।
RBI Detects Fake Currency in Lucknow Banks FIR Registered at Mahanagar Police Station
Lucknow News: लखनऊ में नकली करेंसी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और आम लोगों की सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अगस्त महीने के दौरान अलग-अलग बैंकों से जमा हुई नकदी में 15 जाली नोट मिले हैं। इनमें 50, 100 और 2000 के नोट शामिल हैं। जांच के दौरान RBI ने इन नोटों को नकली घोषित कर दिया और पूरे मामले की सूचना NCRB को भी भेज दी। RBI ने जनता को चेताया है कि नकली नोट बनाना और चलाना अपराध है, जिस पर कानूनी कार्रवाई तय है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे हर नकदी लेन-देन में सतर्क रहें।
RBI की जांच में पकड़ाए नकली नोट
आपको बता दें कि अगस्त महीने में बैंकों के जरिए जमा हुई नकदी की ऑडिट प्रक्रिया के दौरान जब RBI के दावे अनुभाग ने नोटों की जांच की तो 15 जाली नोटों का खुलासा हुआ। इनमें 50 के 4, 100 के 7 और 2000 के 4 नोट शामिल थे। RBI का कहना है कि ये सभी नोट बैंक के पास सुरक्षित रहेंगे और जांच पूरी होने या कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें वापस RBI को भेजा जाएगा। इस घटना ने बैंकिंग सिस्टम में नकली नोटों की घुसपैठ की गंभीरता उजागर कर दी है।
पुलिस और NCRB को अलर्ट, कानूनी कार्रवाई होगी तेज
RBI की ओर से दर्ज शिकायत पर लखनऊ पुलिस जांच में जुट गई है, जबकि रिपोर्ट NCRB को भी भेज दी गई है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर नकली नोटों के नेटवर्क की पहचान की जा सके। RBI का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इन नोटों को फॉरेंसिक लैब या नोट छापने वाली प्रेस में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा, जिससे दोषियों तक पहुंचना आसान होगा। नकली करेंसी को चलाने वालों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
आम जनता को RBI की चेतावनी
इस मामले को लेकर RBI ने आम जनता को विशेष चेतावनी जारी की है। RBI ने कहा कि नकदी लेन-देन के समय नोटों को ध्यान से जांचें और अगर कोई संदिग्ध नोट मिले तो तुरंत बैंक या पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही RBI ने यह भी दोहराया कि वह कभी ईमेल, कॉल या मैसेज के जरिए ग्राहकों से पासवर्ड, OTP या बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगता। ऐसे संदेशों पर भरोसा करना साइबर और वित्तीय अपराधों का हिस्सा हो सकता है। नकली करेंसी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



