Lucknow News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका था अखिलेश यादव का पुतला, सपा नेता ने पोस्टर लगाकर किया विरोध, लिखा- 'जले पुतले जले अरमान...'

Lucknow News: लखनऊ में अखिलेश यादव का पुतला जलाने पर सपा ने जवाबी हमला बोला। सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने पार्टी कार्यालय के बाहर शायराना पोस्टर लगाकर भाजपा पर निशाना साधा। पोस्टर में लिखा, अखिलेश तो आंधी है, ले जाएगा सरकार

Hemendra Tripathi
Published on: 22 May 2025 10:29 AM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: सोशल मीडिया X पर समाजवादी मीडिया सेल की ओर से यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के DNA को लेकर शुरू की गई टिप्पणी का विवाद सड़कों पर पहुंचा था, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन किया था, जिसके बाद अब गुरुवार को सपा नेता ने इसका जवाबी विरोध करते हुए सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर शायराना अंदाज में हमला बोला है। पोस्टर में लिखा गया है कि 'पुतला जलाकर सोचा रोक दोगे रफ्तार, अखिलेश तो आंधी है ले जाएगा सरकार'।

पोस्टर में लिखा- 'जिसे जनता चाहे, उसका पुतला क्या जलेगा'

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर इस मसले को तूल देते हुए सपा नेता मोहम्मद इखलाक की ओर से पोस्टर लगवाया गया है। पोस्टर में बड़े ही शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए लिखा गया है कि 'पुतला जलाकर सोचा रोक दोगे रफ्तार, अखिलेश तो आंधी है ले जाएगा सरकार। जले पुतले जले अरमान, फिर भी छा गया अखिलेश का नाम, जिसे जनता चाहे उसका पुतला क्या जलेगा, अखिलेश है नाम दिल में पलेगा, साइकिल की रफ्तार के पीछे है अवाम का प्यार, 27 के समर में बन रही है अखिलेश भैया की सरकार'।

बोले सपा नेता- अखिलेश के इशारे पर 1 घंटे में जल जाएंगे 6000 पुतले

सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला जलाने के मामले पर कहा कि पुतला जला लेने से या हल्का विरोध कर देने से समाजवादी पार्टी व पार्टी कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कहा कि यदि सपा अध्यक्ष अखिलेश जी एक इशारा कर दे तो महज 1 घंटे में 6 हजार से ज्यादा पुतले सड़कों पर जला दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव पर फर्जी आरोप लगाकर उनका पुतला जलाकर आम आदमी को असल मुद्दों से भटकाने का काम किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story