TRENDING TAGS :
लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर वैन चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से मारी टक्कर, बाप-बेटे की मौत मां-बेटी गंभीर
Lucknow News: बाराबंकी के रेंदुआ पल्हरी निवासी सुख लाल पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। तभी रैथा रोड के पास एक नशे में धुत वैन चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी सहित ई-रिक्शा चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार बख्शी का तालाब (बीकेटी) से बाराबंकी लौट रहा था, तभी रैथा रोड के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार वैन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
ई-रिक्शा को पीछे से मारी टक्कर
बाराबंकी के रेंदुआ पल्हरी निवासी सुख लाल पत्नी पुष्पा, बेटे आयुष और बेटी लाडो के साथ रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। रविवार देर रात जब रैथा रोड के पास पहुंचे, तो एक नशे में धुत वैन चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सौशैया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुख लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे आयुष को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ई-रिक्शा चालक मिथुन पासी (पश्चिम गांव, सैरपुर निवासी) गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं।
पत्नी और बेटी का ईलाज जारी
उनके चचेरे भाई अतुल कुमार पासी का हाथ का अंगूठा कट गया है। उनका इलाज जानकीपुरम स्थित अस्पताल में चल रहा है। मृत सुख लाल की पत्नी पुष्पा देवी और बेटी लाडो गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज जानकीपुरम अस्पताल में चल रहा है। पश्चिम गांव सैरपुर निवासी ऋषि कुमार पासी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि वैन को पवन यादव नाम का चालक नशे की हालत में चला रहा था। वह वैन चालक नशे में बहुत तेजी से आ रहा था। ई-रिक्शा चालक ने रफ्तार देखकर किनारे हटने की कोशिश की, लेकिन तब तक वैन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



