TRENDING TAGS :
अपराध मुक्त प्रदेश का दावा सिर्फ जुमला, जंगलराज में बदल गया प्रदेश ..पिछड़ा वर्ग और महिलाएं नहीं है सुरक्षित
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के अपराध मुक्त प्रदेश के दावे को जुमला बताया है।
Lucknow News (PHOTO CREDIT: social media)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के अपराध मुक्त प्रदेश के दावे को जुमला बताया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि अपराधी अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे। लेकिन, असलियत में हकीकत तो यह है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं।
आज के समय में पूरे प्रदेश में वही सुरक्षित है,जो अबतक अपराधियों की नजर से बचा हुआ है। पूरे प्रदेश में जंगलराल फैला हुआ है। आए दिन हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार की खबरें पूरे प्रदेश में आम बात हो गई है। पुलिस निरंकुश हैं मुख्यमंत्री अपने भाषणों से अपने दिल को तसल्ली दे रहे हैं। शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।
बाराबंकी में दलित की पिटाई
अखिलेश ने कहा कि कोई दिन तो नहीं जाता है, जब राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में अपराधिक वारदातें न होती हों। भाजपा सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, तो कहीं दूल्हें के घोड़े पर चढ़ने पर हंगामा हो जाता है। ताजा घटना बाराबंकी की हैं जहां एक दलित युवक शैलेन्द्र गौतम को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई।
दुष्कर्म व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ी
सपा मुखिया ने कहा कि कासगंज में सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहीं, अलीगढ़ में आगरा रोड़ पर एक गांव में दुकान में किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप हुआ। लेकिन, पुलिस न तो इन घटनाओं को रोक पा रही है न तो प्राथमिकता से इन मामलों को निस्तारित कर रही है। पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन,इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
दिनदहाड़े चोरी का मामला
सहारनपुर के गोविन्दनगर में एक नृत्यांगना के घर से चोर मूर्तिंयां, जेवर, नकदी, बर्तन आदि लाखों का सामान ले उड़े। मथुरा में हाई-वे अंतर्गत सोंखरोड़ पर नरसीपुर कॉलोनी में मकान में घुसकर दिनदहाड़े जेवर नकदी की लूट हो गई। ऐसी घटनाएं साफ तौर पर बताती हैं कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा खोखला है इसमें कोई दम नहीं।
मुख्यमंत्री के वादे बस जुबानी हैं न की वास्तविकता में। सच तो यह है कि अब प्रदेश में लोग आतंक और भय में जी रहे हैं। भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के चलते प्रदेश की दुनियाभर में बदनामी हो रही है। बच्चियां और महिलाएं अपमानित हो रही हैं। कानून व्यवस्था तो पूरी तरह ध्वस्त है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge