Patient Death: राउंड से नदारत रहे चिकित्सक बिस्तर पर मरीज ने तोड़ दिया दम

Lucknow News: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में हरदोई से इलाज के लिए आये मरीज की इमरजेंसी में मौत हो गयी । परिवार वालों का कहना है की इलाज सिर्फ जूनियर डॉक्टरों ने किया । कोई वरिष्ठ डॉक्टर राउंड पर भी नहीं आया ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 18 Aug 2025 8:47 PM IST
Lucknow News
X

Balrampur Hospital Emergency (File Photo)

Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती एक बुजुर्ग की सोमवार दोपहर में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर आक्रोश दिखाते हुए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि उन्होंने मरीज को सु​बह भर्ती कराया था। इसके बाद मरीज ने जब दम तोड़ा तबतक अस्पताल का कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर राउंड पर नहीं आया था। मरीज को सिर्फ स्टॉफ के भरोसे छोड़ दिया गया था। जो भी थोड़ा बहोत इलाज हुआ वह जूनियर डॉक्टर ने किया लेकिन को सीनियर डॉक्टर नहीं आया। अब अपने मरीज के मौत के बाद उसके परिजन मामले की शिकायत की तैयारी में हैं।

रायबरेली से लखनऊ किया गया था रेफर

रायबरेली निवासी चंद्रमोहन मिश्रा 60 को उल्टी होने की शिकायत पर परिजनों ने पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां पर हालत गंभीर बताकर लखनऊ रेफर किया गया। परिजनों ने शनिवार को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। परिजन रोहित का आरोप है इलाज में लापरवाही बरती गई। कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर राउंड के लिए नहीं आया। सोमवार सुबह से दोपहर दो बजे तक वरिष्ठ डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आए। जूनियर डॉक्टर मरीज का इलाज करते रहे। इससे मरीज की हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गई। दोपहर करीब दो बजे मरीज की मौत हो गई। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक, तीमारदार शिकायत करते हैं, तो मामले की जांच कराई जाएगी। ऐसा संभव नहीं है कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर न गया हो।

मामले की होगी शिकायत

मरीज के परिवार के सदस्यों के अनुसार अस्पताल में जब वह मरीज को लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी में ईएमओ बैठे थे। उन्होंने मरीज की हालत देखी और जांच पड़ताल कर भर्ती किया। इसके बाद इलाज तो शुरू हो गया लेकिन, मरीज को राहत नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कई बार किसी वरिष्ठ चिकित्सक को बुलाकर उन्हें इलाज शुरू कराने की गुहार लगाई। लेकिन, इसके बावजूद स्टॉफ इसे नजरअंदाज करता रहा। जिसके बाद दोपहर होते होते मरीज ने अस्पताल के बेड पर ही दम तोड़ दिया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!