TRENDING TAGS :
राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ व अश्लील कॉमेंट करता था शोहदा... एंटी रोमियो टीम ने युवक को सिखाया सबक
गिरफ्तारी के दौरान युवक ने माफी मांगकर मामला टालने की कोशिश की लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए साफ कहा कि 'सॉरी क्या होता है? महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।'
Uttar Pradesh women safety
Uttar Pradesh women safety: उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की पुलिस के अलावा लखनऊ पुलिस भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। ऐसे में पुलिस टीमों की ओर से मिशन शक्ति अभियान को जोर देते हुए जगह जगह गश्त और मजबूत कर दी गई है।
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में इसी अभियान के चलते की जा रही गश्त के बीच बीती देर रात एंटी रोमियो टीम ने जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास से राह चलती महिलाओं से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने वाले शोहदे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान युवक ने माफी मांगकर मामला टालने की कोशिश की लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए साफ कहा कि 'सॉरी क्या होता है? महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।'
सीतापुर जिले का रहने वाला है शोहदा, होटल में करता है नौकरी
पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार शोहदे की पहचान शिवम् वर्मा निवासी सीतापुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह मखदूमपुर इलाके के एक होटल में नौकरी करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए और अश्लील गाने गाकर उन्हें परेशान कर रहा था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने 'सॉरी' बोलकर माफी मांगने की कोशिश की।
लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी को सख्त लहजे में समझाते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह मामला मिशन शक्ति अभियान के तहत दर्ज किया गया है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए लगातार चलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवतियों के पीछे-पीछे चलता और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। यह देखकर स्थानीय लोगों ने एंटी रोमियो टीम को शिकायत दी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। लोग इसे महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कदम बता रहे हैं। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ गोमती नगर विस्तार थाने में कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर अब 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' अपनाई जा रही है, ताकि शहर में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!