TRENDING TAGS :
मैं हूं आप लोग बिल्कुल परेशान न होएं : ब्रजेश पाठक
Lucknow News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकीपुरम का निरीक्षण किया ज़रूरी निर्देश दिए
Deputy CM Taking Details Of Health Camp In Jankipuram
Lucknow News: राजधानी के जानकीपुरम में पिछले दस दिनों से लगातार डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। पहले यहां सिर्फ सेक्टर 7 से मरीजों की संख्या मिल रही थी लेकिन इसके बाद शनिवार को सेक्टर 3 से भी नए मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। जिसके बाद अब यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर इलाके का हाल लेना शुरू कर दिया है। रविवार को उप मुख्यमंत्री खुद अचानक जानकीपुरम निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर लोगों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली इसके साथ ही उनके परिजनों को संभव मद्द और निःशुल्क का आश्वासन दिया। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर की जांच पड़ताल की और इसके साथ ही नगर निगम और जलकल के अफसरों पर सख्ती दिखाते हुए इलाके में पानी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।
लखनऊ के जानकीपुरम में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने विभागीय, नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया और इलाके में गंदे पानी और साफ-सफाई की कमी के कारण अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।
जबतक मरीज नहीं खत्म होते तबतक चलेगा शिविर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में जब तक डायरिया का एक भी मरीज रहेगा, तब तक स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंनं शिविर को व्यापक तौर पर लगाने के लिए इसे एक विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई, नाली निर्माण के निरीक्षण के दौरान दिखी कमियों को भी मौके पर चिन्हित किया और इसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
चिंता न करें हर संभव मद्द की जाएगी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डायरिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते समय इलाके में लोगों से मुलाकात की। उन्हें अश्वस्त किया और कहा कि आप किसी प्रकार की चिंता मत कीजिए। हम हैं इलाज के साथ हर समस्या को हम दूर करेंगे । सरकार और मैं खुद आपके साथ हरदम खड़े हैं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप सीधे मुझसे मिल सकते हैं और कोई अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी के काम से संतुष्ट नहीं हैं तो मुझे जरूर सूचित करिए मैं खुद देखुंगा। आपको पेरशान होने की कत्तई जरूरत नहीं है।
टंकियों के रिपेयरिंग व सफाई पर कड़े निर्देश
डिप्टी सीएम ने जानकीपुरम पहुंचते ही सबसे पहले इलाके में लोगों से मिलने के बाद अधिकारियों के साथ क्षेत्र के सफाई कार्य,पानी की टंकी की रिपेयरिंग, नाली निर्माण व सफाई की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद मिली कमियों को देखने के बाद अधिकारियों पर सख्ती करते हुए समस्याओं को जल्द-जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन की तत्काल करें तैनाती
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर में तत्काल ही बाल रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन की तैनाती करने को कहा गया है। मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही करने की गुंजाइश नहीं है। निरीक्षण के दौरान विधायक योगेश शुक्ला, पार्षद दीपक कुमार, अधिवक्ता विनय पांडे, प्रेम श्रीवास्तव, डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता जी, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह के साथ सभी अधिकारी मौके पर थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!