Lucknow News: डायरिया का प्रकोप बढ़ा, तीन मरीज अस्पताल में हुए भर्ती

Lucknow News: पिछले दस दिन से डायरिया के मरीज लगातार मिल रहे हैं

Shubham Pratap Singh
Published on: 25 Aug 2025 8:38 PM IST
Health news
X

DM And CMO On Field On Outbreak Of Diarrhea  

Lucknow News: जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को इलाके में तीन मरीज भर्ती हुए हैं। भर्ती हुए मरीजों में दो सगे भाई-बहन हैं। वहीं इलाके में लगे कैंप में नौ मरीज इलाज के लिए आए। इसमें डायरिया के हल्के लक्षण वाला बच्चा भी शामिल था। डॉक्टरों ने दवा देकर उसे वापस कर दिया। विभाग के अनुसार इलाके में हालात अब काबू में हैं।

दस दिन से लगातार मिल रहे नए मरीज

जानकीपुरम सेक्टर 7 में पिछले दस दिन से डायरिया फैला हुआ है। डायरिया से एक मरीज की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को इलाके में लगे कैंप में नौ मरीज इलाज के लिए आए। इसमें डेढ़ साल का बच्चा अयाज को उल्टी-दस्त आ रहे थे। डाॅक्टरों ने बच्चे को दवा देकर घर भेजा है। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अस्पताल में भर्ती की बात कही है। वहीं तीन नए मरीज जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुए हैं। जानकीपुरम सेक्टर आठ के रहने वाले सगे भाई बहन अर्जुन सिंह 15, सरिता 12 भर्ती हैं। वहीं सबा परवीन 28 भी भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन डटी रही। लोगों को दवा वितरण संग पानी में क्लोरीन मिलाकर पीने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई घरों का सर्वे किया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है टीम इलाके में दवा वितरण संग एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। इलाके में हालात अब पहले से सामान्य हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!