TRENDING TAGS :
Bareilly News: बारिश के बाद मीरगंज सीएचसी पर मरीजों की लंबी कतार, रोज़ाना हो रहा 1000+ मरीजों का इलाज, नई लैब भी शुरू
Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पर पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार देखी गई।
Bareilly health center,1000 patients daily, post-rain viral fever
Bareilly News: हाल ही में हुई बारिश के बाद मीरगंज क्षेत्र में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पर पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार देखी गई। वायरल की चपेट में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी आ रहे हैं।
रोज़ाना 1000 से अधिक मरीजों का इलाज
सीएचसी मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1000 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। हालांकि अभी तक मलेरिया और डेंगू के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अधिक है। अस्पताल में 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
नई लैब से मिलेगी जांच में सुविधा
डॉ. राठौर ने बताया कि अस्पताल परिसर में एक नई जांच लैब शुरू कर दी गई है, जिसमें मरीज सीवीसी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड सहित अन्य जांचें करवा सकते हैं। इससे मरीजों को जल्द रिपोर्ट और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
साफ-सफाई रखने की अपील
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में गंदगी और पानी एकत्र न होने दें, जिससे मच्छरजनित रोगों से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बीमारी से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।
दवाइयों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त भंडार मौजूद है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
गर्मी और नमी ने बढ़ाई वायरल की रफ्तार
बताया जा रहा है कि बारिश के बाद अचानक बढ़ी गर्मी और नमी के कारण ग्रामीण इलाकों से लेकर नगर क्षेत्र तक वायरल बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का दावा है कि सीएचसी मीरगंज में इलाज और दवा दोनों की कोई कमी नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!