TRENDING TAGS :
Bareilly News: मीरगंज सीएचसी पर बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 166 मरीजों का उपचार, 16 को प्रमाण पत्र
Bareilly News: चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर ने बताया कि जनपद स्तर से आए वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने 166 मानसिक रोगियों की जाँच एवं उपचार किया।
मीरगंज सीएचसी पर बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 166 मरीजों का उपचार, 16 को प्रमाण पत्र (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली | मीरगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य मानसिक रोगियों को परामर्श, उपचार और प्रमाणपत्र प्रदान करना था। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया।
भाजपा नेताओं ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ डी.सी. वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार और जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी द्वारा फीता काटकर किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि मानसिक रोगियों को परामर्श और दवा देने के साथ-साथ मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
उपचार और प्रमाण पत्र की जानकारी
चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर ने बताया कि जनपद स्तर से आए वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने 166 मानसिक रोगियों की जाँच एवं उपचार किया। साथ ही, 16 मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
शिविर में डॉ रोहन दिवाकर, डॉ सुरेंद्र कुमार पाल, डॉ मेहुल कुमार, डॉ वंशिका गंगवार, डॉ ऋषभ, पुनीत सक्सेना, प्रेमपाल, विनय पाल सिंह, संदीप कटियार और अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्टाफ मौजूद रहे।
इस शिविर का आयोजन न केवल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम था, बल्कि दिव्यांग प्रमाण पत्र जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने का भी सशक्त प्रयास रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!