Lucknow News: जानकीपुरम में 70 नए लोगों में डायरिया के लक्षण

Vector Born Disease: लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के सेक्टर 7 में इन दिनों डाईरिया तेज़ी से फ़ैल रहा है । रोज़ाना बड़ी तादाद में मरीज मिल रहे हैं इनके कुछ अस्पताल में भर्ती होकर इलाज भी करा रहे हैं ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 24 Aug 2025 7:58 PM IST
Lucknow News
X

Vector Born Disease ( File Photo) 

Lucknow News:जानकीपुरम के सेक्टर 7 में डायरिया का प्रकोप थमा नहीं है। रविवार को इलाके में 70 ऐसे मरीज मिले जिन्हें डायरिया के लक्षण थे। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन डटी हुई है। 24 घंटे कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों में जाकर ओआरएस और जरूरी दवाएं बाटी जा रही है। इसके साथ ही डॉक्टरों ने इलाके के लोगों को पानी में क्लोरीन मिलाकर पीने की सलाह दी गई।

दूषित पानी फैला रहा बीमारी

जानकीपुरम सेक्टर 7 में दूषित पानी पीने ने पिछले एक हफ्ते से तबाही मचाया हुआ है। रविवार को इलाके में लगे कैंप में डायरिया के लक्षण वाले कई मरीज आए थे। इनमें डायरिया के हल्के लक्षण होने पर उन्हें दवा वितरित करके घर भेज दिया गया है। इसमें दयावती 60, इंद्रजीत 13, इंद्रराज 18, गौसी सिंह 6, विनय 5, श्रेजल 18, मंजू 13, रीता 19, सरोज शर्मा 78, कामिनी रावत 18 समेत कई मरीज थे।

तीन मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

इसमें सरोज व कामिनी व मंजू को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ने 210 घरों का सर्वे किया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है टीम इलाके में दवा वितरण संग एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। इसके साथ ही इलाके में 24 घंटे के लिए दो एम्बुलेंस खड़ी की गई है। ताकि अगर किसी भी मरीज को अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता पड़े तो उन्हें दिक्कत न हो। हालांकि फिलहाल इलाके में पहले से सामान्य हैं।

दूषित जलापूर्ति से परेशान हैं लोग

इलाके में अभी भी दूषित जलापूर्ति हो रही है। लोग टैंकर का पानी पी रहे हैं। जलकल की टीम इलाके में लीकेज का पता लगाने में जुटी है। टीम ने लोगों को आपूर्ति का पानी पीने से मना किया है। मुहल्ले में चार जगह पर पानी के टैंकर लगाए गए हैं। लोगों का कहना है टैंकर पानी पीने की बजाय वह बाजार से बाेतल बंद पानी लाकर पी रहे हैं ताकि अब दिक्कत न हो।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!