Mathura News: डायरिया से मासूमों को बचा रहा है ओआरएस: जनजागरूकता के लिए मनाया गया वर्ल्ड ओआरएस डे पीएसआई इंडिया और केनव्यू संस्था का अभियान में सहयोग

Mathura News: डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने और इसके प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हैजा अस्पताल में वर्ल्ड ओआरएस डे मनाया गया।

Amit Sharma
Published on: 29 July 2025 6:23 PM IST
Mathura News: डायरिया से मासूमों को बचा रहा है ओआरएस: जनजागरूकता के लिए मनाया गया वर्ल्ड ओआरएस डे पीएसआई इंडिया और केनव्यू संस्था का अभियान में सहयोग
X

 Mathura News World ORS Day

Mathura News: – शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने और इसके प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हैजा अस्पताल में वर्ल्ड ओआरएस डे मनाया गया। इस अवसर पर ओआरएस और जिंक के महत्व, डायरिया के लक्षणों और उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि डायरिया छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन समय रहते ओआरएस और जिंक का उपयोग कर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी गरीब समुदायों में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से पोस्टर, बैनर और बच्चों के साथ संवाद के माध्यम से जानकारी साझा की गई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष डायरिया रोको अभियान की थीम है — "डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान"। इस अभियान में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (PSI India) और केनव्यू संस्था सक्रिय सहयोग कर रही हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य:

समुदाय को डायरिया से बचाव के उपाय बताना

साफ-सफाई की आदतों के लिए प्रेरित करना

ओआरएस और जिंक के नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करना

डायरिया से बचाव के लिए सावधानियां:

लक्षण दिखते ही तुरंत ओआरएस का सेवन शुरू करें

गंभीर स्थिति से पहले डॉक्टर से सलाह लें

बच्चों को साफ-सुथरा व ताजा भोजन दें

पानी उबालकर ठंडा कर पिलाएं

कटे-फटे या सड़े-गले फल न दें

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों, अभिभावकों और बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और डायरिया से बचाव की शपथ ली।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!