TRENDING TAGS :
जानकीपुरम सेक्टर 3 में डायरिया के तीन नए मरीज मिले
Lucknow News: जानकीपुरम सेक्टर सात की जगह अब सेक्टर तीन में मिलने शुरू हुए नए मरीज
Medical Camp In Jankipuram
Lucknow News: जानकीपुरम में अभी डायरिया का कहर थमा नहीं है। यहां हालात अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं। इलाके में रोज डायरिया के नए मरीज मिल रहे हैं। अब शनिवार को सेक्टर 7 की जगह सेक्टर 3 में तीन नए मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज को बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि दो मरीज जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। डाॅक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। वहीं अफसर कागजों पर हालात पूरी तरह से सामान्य होने का दावा कर रहे हैं।
जानकीपुरम इलाके के सेक्टर 7 में भले ही शनिवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है मगर सेक्टर तीन के तीन नए मरीज डायरिया के मिले हैं। जिसमें अनामिका 38, रवि सिंह 20 को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि अनीता 24 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बलरामपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है रेफर की गई मरीज को डायरिया संग दूसरी अन्य बीमारियां हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया इलाके में हालात पूरी तरह से काबू में हैं। सेक्टर 7 से कोई भी नया मरीज सामने नहीं आ रहा है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएन यादव, डा. निशांत निर्वाण ने जानकीपुरम क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम की टीम ने क्षेत्र में घर-घर सर्वे करके मरीजों को दवाएं दी। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6 टीम ने 270 घरों का निरीक्षण किया। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-3 में 360 घरों का निरीक्षण किया गया।
मंत्री, विधायक समेत सीएमओ ने किया निरीक्षण
जानकीपुरम इलाके में शनिवार को मंत्री एके शर्मा, विधायक योगेश शुक्ला व महापौर पहुंची। सेक्टर 7 में लगे कैंप में पहुंचकर डॉक्टरों से इलाके के हालात की जानकारी ली। डॉक्टरों ने मंत्री को बताया सेक्टर 7 में काेई भी नया मरीज नहीं मिला है। मंत्री ने कहा इलाके में हालात में पूरी से सामान्य हैं। चार दिन से सेक्टर 7 से कोई भी नया केस नहीं आया है। इलाके में पानी की आपूर्ति भी ठीक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!