UP News: WHO के मानक पर खरा उतरने के लिए सरकार उठा रही कदम- ब्रजेश पाठक

UP News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार इस समय WHO के एक मरीज पर तीन नर्स और तीन पैरामेडिकल स्टाफ होने की संख्या पर काम कर रही है। इ

Shubham Pratap Singh
Published on: 22 Aug 2025 4:59 PM IST (Updated on: 22 Aug 2025 6:16 PM IST)
Government taking steps to raise WHO standards- Brajesh Pathak
X

WHO के मानक पर खरा उतरने के लिए सरकार उठा रही कदम- ब्रजेश पाठक (Photo- Newstrack)

UP News: राजधानी में हुए CII के सातवें सम्मिट में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सम्मिट में शामिल हुए विशेषज्ञों के सामने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को लेकर बढ़ते कदम को सराहते हुए प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था में नई तकनीक की उपयोगिता और उसके माध्यम से हो रहे इलाज और गुणवत्ता को साझा किया है। उन्होंने प्रदेश में 2017 के बाद प्रदेश में बनी भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए केमोन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को लेकर सरकार की योजनाओं के मुद्दों को डॉक्टर के सामने रखा है। इसके साथ ही उन्होंने मिशन निर्भया का जिक्र करते हुए हेल्थ सेक्टर में प्रवेश करने के लिए पढ़ाई कर रहे स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा में आने से पहले नई तकनीक और उसकी उपयोगिता के बारे में ट्रेनिंग देने पर जोर देने की बात कही है।


-2017 के बाद खुले 70 नए मेडिकल कालेज

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश के अंदर 36 निजी मेडिकल कॉलेज व 34 सरकारी नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इन नए मेडिकल कॉलेज के खुलने के बाद उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। 2017 से पहले जहां मरीज को सही इलाज न मिलने के कारण राजधानी इलाज करने के लिए आना पड़ता था या फिर उनके पास सिर्फ निजी अस्पतालों में इलाज कराने चारा होता था। लेकिन अब नए मेडिकल कॉलेज के खुलने के बाद मरीज को होने वाली समस्या से निजात मिल रहा है। उन्हें उनके शहर में ही इलाज की पूर्ण सुविधा मिल रही है जिससे उन्हें बड़े शहरों में जाकर इलाज करने की आवश्यकता कम से कम पड़ रही है।


-एक साल में 17 नए मेडिकल कालेज

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गत 1 वर्ष में 17 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदेश को दी है। जिन शहरों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं थे अब वहां भी मरीज के लिए अच्छे इलाज की सुविधा उपलब्ध है।


- डब्लूएचओ के मानक पर खरा उतरने का कर रहे प्रयास

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार इस समय WHO के एक मरीज पर तीन नर्स और तीन पैरामेडिकल स्टाफ होने की संख्या पर काम कर रही है। इस दिशा में सरकार ने मिशन निर्भया के माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राओं को इसके लिए कालेज में प्रशिक्षित करने पर ज़ोर दे रही है। जिसके पहले कदम स्वरूप सरकार ने ऐसे मेडिकल कालेजों का पंजीकरण करना बंद कर दिया है जो WHO कर मानक के अनुसार अपने संस्थान को तैयार नही कर रहे हैं।


-मान्यता तभी जब गुणवत्ता सही

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही करेगी। जिन मेडिकल कालेजों के पास मानक के अनुसार बेड और इलाज के साथ-साथ विद्यार्थियों के ट्रेनिंग की सुविधा नही होगी उनका पंजीकरण नही होगा।


-स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर दे रहे अच्छे परिणाम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन दिनों आरोग्य मंदिर के ज़रिए इलाज से मरीजों को फायदा मिल रहा है। छोटे बीमारी के इलाज के लिए मरीज मरीज इसका उपयोग कर सकेंगे। अगर इसके अलावा उन्हें ज़्यादा समस्या होगी तो सम्बंधित डॉक्टर के पास उन्हें रेफेर किया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!