TRENDING TAGS :
Lucknow News: डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में लगा आर-ईवी एक्सपो: डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
इस एक्सपो में उद्योगपति, निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: राजधानी लखनऊ के वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे भव्य आर-ईवी एक्सपो आयोजित किया गया। इस खास आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। एक्सपो में देश की अग्रणी कंपनियों ने सोलर प्लांट, बैटरी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी अपनी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन किया।
निवेशक और तकनीकी विशेषज्ञों में दिखा खासा उत्साह
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन मोबिलिटी के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उद्योग जगत को नई संभावनाएं उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को नजदीक से देखने का मौका मिला, जिससे छात्र, निवेशक और तकनीकी विशेषज्ञ भी खासे उत्साहित नजर आए।
देश को स्मार्ट और डिजिटल भारत बनाने के मिशन में अहम योगदान
एक्सपो में भाग ले रही लिथ-ऑन कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ वरुण त्यागी ने बताया कि उनकी कंपनी देश को स्मार्ट और डिजिटल भारत बनाने के मिशन में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने खुलासा किया कि लिथ-ऑन जल्द ही एक ऐसा हाइब्रिड सिस्टम आधारित उत्पाद लॉन्च करने जा रही है, जिसमें इनबिल्ट बैटरी की सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोडक्ट पर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जिससे आम उपभोक्ताओं को सस्ती और टिकाऊ तकनीक मिल सकेगी।
कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद
इस एक्सपो में उद्योगपति, निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने ईवी सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी तकनीकों का अवलोकन किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद भी किया। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आयोजन उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!