Takyon Networks Lucknow: टैक्योन नेटवर्क्स लखनऊ की पहली कंपनी ने बीएसई एसएमई में दर्ज कराई एंट्री ! भव्य लिस्टिंग समारोह में दिखा उत्साह और गौरव का नजारा

Takyon Networks: कंपनी का यह कदम न केवल उसकी विकास यात्रा में एक मील का पत्थर है, बल्कि उत्तर भारत के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

Virat Sharma
Published on: 6 Aug 2025 3:37 PM IST
Takyon Networks Lucknow: टैक्योन नेटवर्क्स लखनऊ की पहली कंपनी ने बीएसई एसएमई  में दर्ज कराई एंट्री ! भव्य लिस्टिंग समारोह में दिखा उत्साह और गौरव का नजारा
X

टैक्योन नेटवर्क्स लखनऊ की पहली कंपनी ने बीएसई एसएमई में दर्ज कराई एंट्री  (photo: social media ) 

Takyon Networks: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित टैक्योन नेटवर्क्स लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर अपने शेयर्स की सफल लिस्टिंग के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि टैक्योन, लखनऊ की पहली कंपनी बन गई है जिसने बीएसई एसएमई पर सफल लिस्टिंग दर्ज की है। कंपनी का यह कदम न केवल उसकी विकास यात्रा में एक मील का पत्थर है, बल्कि उत्तर भारत के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

टैक्योन नेटवर्क्स लिमिटेड का 20 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा। निवेशकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते यह इश्यू 20.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। बुधवार सुबह 10 बजे कंपनी के शेयर्स बीएसई एसएमई पर टैक्योन स्क्रिप नेम के तहत ट्रेडिंग के लिए सूचीबद्ध हुए और इसी के साथ कंपनी ने औपचारिक रूप से भारतीय पूंजी बाजार में प्रवेश कर लिया।

भव्य लिस्टिंग समारोह में दिखा उत्साह और गौरव का नजारा

बीएसई में टैक्योन की लिस्टिंग को एक भव्य समारोह के जरिए मनाया गया, जिसमें राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन, कॉरपोरेट वीडियो और प्रेरक भाषणों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। मंच पर टैक्योन नेटवर्क्स के वरिष्ठ नेतृत्व ने उपस्थिति दर्ज की, जिनमें चेयरमैन एवं एमडी मनीष कुमार शर्मा, होलटाइम डायरेक्टर एवं सीईओ नीरज कुमार, सेल्स एवं स्ट्रैटेजी प्रमुख निखिल लक्ष्मण बुरण, सॉफ्टवेयर एवं टेक्नोलॉजी प्रमुख परेश गोयल और सीएफओ सीए विवेक सिंह शामिल रहे। साथ ही बीएसई के सुमीत सक्सेना और हेम सिक्योरिटीज के अभिषेक पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


गोंग बेल सेरेमनी में गूंजी सफलता की घंटी, मार्केट कैप पहुंचा 78 करोड़

समारोह का सबसे प्रतीक्षित क्षण गोंग बेल सेरेमनी रहा, जब सुबह 10 बजे उल्टी गिनती के साथ मनीष कुमार शर्मा ने प्रतीकात्मक घंटी बजाकर कंपनी की लिस्टिंग की औपचारिक घोषणा की। इस ऐतिहासिक पल ने एक दशक से अधिक की मेहनत, दूरदर्शिता और भरोसे को एक मूर्त रूप दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच, कंपनी का अनुमानित मार्केट कैप 78 करोड़ आंका गया।

लिस्टिंग से मिली नई उड़ान

इस पूरे आईपीओ और लिस्टिंग प्रक्रिया में हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड ने लीड मैनेजर की भूमिका निभाई, जबकि लिंक कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने रजिस्ट्रार टू द इश्यू के रूप में कार्य किया। कंपनी का कहना है कि यह लिस्टिंग सिर्फ पूंजी जुटाने का जरिया नहीं, बल्कि नए बाज़ारों तक पहुंच और वैश्विक पहचान की दिशा में बड़ा कदम है।

इम्प्लॉइज, कस्टमर्स और पार्टनर्स के साझा विश्वास का उत्सव: चेयरमैन

कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि यह लिस्टिंग हमारे इम्प्लॉइज, कस्टमर्स और पार्टनर्स के साझा विश्वास का उत्सव है। लखनऊ से बीएसई तक का यह सफर यह दिखाता है कि टियर-2 सिटीज़ से भी ग्लोबल लेवल की टेक कंपनियां उभर सकती हैं। तो वहीं होलटाइम डायरेक्टर एवं सीईओ नीरज कुमार ने कहा कि एक ऐसा मोमेंटम जो भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में हमारी भूमिका को और भी मजबूत बनाएगा।

इस दौरान सेल्स एवं स्ट्रैटेजी हेड निखिल लक्ष्मण बुरण ने कहा यह लिस्टिंग हमें और ज्यादा इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स और सरकारी संस्थाओं तक पहुंच का अवसर देगी। तो वहीं टेक्नोलॉजी हेड परेश गोयल ने कहा हमारी फोकस्ड टेक्नोलॉजी स्ट्रैटेजी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन और सर्विस डिलीवरी को गति देगी। सीएफओ विवेक सिंह ने कहा कि हम आईपीओ की पूंजी का उपयोग डेब्ट रिडक्शन, वर्किंग कैपिटल मजबूती और बिज़नेस एक्सपेंशन में करेंगे। हमारा लक्ष्य लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन और फाइनेंशियल अनुशासन है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!