TRENDING TAGS :
Lucknow News: गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश! यूपी से बिहार तक फैले नेटवर्क का मास्टरमाइंड इलियास ‘बादाम’ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने गोसाईगंज गो-तस्करी केस में फरार चल रहे मास्टरमाइंड इलियास नट उर्फ बादाम को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी पर कई जिलों में गोवध व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।
UP to Bihar Cow Smuggling Gang Busted Mastermind Ilyas Badam Arrested from Aurangabad Lucknow Police
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गो-तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए लखनऊ पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से वांछित आरोपी इलियास नट उर्फ बादाम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यूपी से गोवंशीय पशुओं को ट्रकों में भरकर बिहार की मंडियों में बेचता था और फिर वहीं से उन्हें पश्चिम बंगाल में ऊंचे दामों पर वध के लिए भेज देता था। बताया जाता है कि सर्विलांस और गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी पर यूपी के कई जिलों में गोवध निवारण, गैंगस्टर और धोखाधड़ी से जुड़े संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले इस नेटवर्क के कई आरोपी मुठभेड़ के दौरान पकड़े जा चुके हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से खुला था गो-तस्करी का जाल
आपको बता दें कि बीते 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पकड़े गए एक ट्रक में 20 गोवंशीय पशु बरामद हुए थे। तस्कर मौके से सफेद स्विफ्ट कार में फरार हो गए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। जिसके बाद 17 मई की रात पुलिस ने बेली अंडरपास पर मुठभेड़ में शोएब उर्फ गैंडा को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। अन्य साथी फैजान और जाबिर भी पकड़े गए। पूछताछ में यूपी से गोवंश लाकर बिहार में बेचने का खुलासा हुआ।
मुनीर-फिरासत यूपी से जुटाते थे पशु, इलियास करता था खरीद
पूछताछ में सामने आया कि मुनीर और फिरासत यूपी के मेरठ, रामपुर, मुजफ्फरनगर और हरदोई जिलों से पशु लाकर ट्रकों में भरते थे। औरंगाबाद निवासी इलियास नट उर्फ बादाम इन्हें खरीदता और पश्चिम बंगाल में ऊंचे दामों पर बेचता था। इलियास घटना के बाद से फरार चल रहा था। गोसाईगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसे औरंगाबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पशु तस्करी में ट्रकों के इस्तेमाल और पश्चिम बंगाल में बिक्री का खुलासा किया। पुलिस टीम के अनुसार, इलियास नट के खिलाफ भदोही, लखनऊ और औराई में गोवध, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी के 4 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर धारा 82 की उद्घोषणा भी की जा चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!