TRENDING TAGS :
Lucknow News: मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को मिली ट्रेनिंग ! पहली बार हो रहा भौतिक प्रशिक्षण, कौन से बिंदु हैं प्रमुख..
Lucknow News: भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों और दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या सुनिश्चित की जाए।
मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को मिली ट्रेनिंग (photo: social media )
Lucknow News: विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाए रखने के उद्देश्य से लखनऊ में जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की अगुवाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों और दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही पोलिंग बूथ पर दर्ज कराने की भी बात कही गई।
प्रशिक्षण में ये मुख्य बिंदु रहे प्रमुख
मतदाता सूची के सुधार और अद्यतन की प्रक्रिया
मतदेय स्थलों का पुनःसंविधान और प्रबंधन
निर्वाचन संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी
बीएलओ की नियुक्ति नियमों के अनुसार करने के निर्देश
राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने पर जोर
तकनीकी टूल्स की दी गई जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारियों को ईआरओ नेट, बीएलओ एप और वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी भी दी गई, ताकि डिजिटल माध्यम से मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
पहली बार हो रहा है भौतिक प्रशिक्षण
यह पहली बार है जब जिला निर्वाचन अधिकारियों को भौतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से फार्म भरवाते समय सही जानकारी दर्ज कराने की अपील की। साथ ही फॉर्म-6, 7 और 8 से संबंधित जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही गई।
इन जनपदों के अधिकारी हुए शामिल
राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, फतेहपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर और पीलीभीत जिलों के अधिकारी शामिल हुए। वहीं इससे पहले मेरठ और वाराणसी में भी पहले व दूसरे चरण के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!