TRENDING TAGS :
Lucknow News: श्रमिक आंदोलन की मजबूती पर संगोष्ठी, HMS ने 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प
Lucknow News: संगोष्ठी में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री और HMS के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव गोपाल मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
श्रमिक आंदोलन की मजबूती पर संगोष्ठी, HMS ने 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प (Photo- Newstrack)
Lucknow News: लखनऊ, 6 जुलाई 2025: मजदूर आंदोलन के महानायक, दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार और श्रमिक नेता कॉमरेड के. विक्रम राव तथा कॉमरेड सियाराम बाजपेई की स्मृति में आज हिन्द मजदूर सभा (HMS) उत्तर प्रदेश ने एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) मंडल कार्यालय, चारबाग, लखनऊ में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था "श्रम आंदोलन की मजबूती के लिए आंदोलन आवश्यक क्यों?"
श्रम दिग्गजों को श्रद्धांजलि और वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा
संगोष्ठी में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री और HMS के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव गोपाल मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री श्री उमा शंकर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार श्री राम दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार श्री मुदित माथुर, यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश मंत्री और स्व. के. विक्रम राव के सुपुत्र पत्रकार के. विश्वदेव राव, AIRF के जोनल सेक्रेटरी एल.एन. पाठक, एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्री वसंत कुमार चतुर्वेदी, प्रदेश HMS के सचिव श्री अरुण गोपाल मिश्र, पूर्व विधायक और HMS कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रीमती शशि शर्मा, महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की महामंत्री श्रीमती नीलम पाण्डेय, AIRF के जोनल सेक्रेटरी श्री एस.यू. शाह सहित कई प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने स्व. कॉमरेड सियाराम बाजपेई, स्व. कॉमरेड के. विक्रम राव, और रेल मजदूरों के बीच 'यूनियन दीदी' के रूप में मशहूर महिला मजदूर नेता स्व. सरोज दीक्षित के संघर्ष, त्याग और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प
संगोष्ठी से पूर्व हिन्द मजदूर सभा की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण, और उपक्रमों की बिक्री के खिलाफ गंभीर चिंता व्यक्त की गई। नियमित श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के बजाय संविदा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से श्रमिकों के शोषण के विरोध में केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
संगोष्ठी में व्यापक भागीदारी
संगोष्ठी का संचालन HMS यू.पी. के उपाध्यक्ष और NRMU के मंडल मंत्री कॉमरेड आर.के. पाण्डेय ने किया। इसमें NRMU के मंडल अध्यक्ष लखनऊ श्री विभूति मिश्र, मंडल मंत्री कारखाना श्री अनूप बाजपेई, यू.पी. स्टील मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री श्री राजा राम यादव, स्व. सियाराम बाजपेई के सुपुत्र श्री एस.के. बाजपेई, स्व. सरोज दीक्षित की सुपुत्री श्रीमती पल्लवी के साथ प्रदेश भर से हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विशेष रूप से लखनऊ स्थित रेलवे कारखाना और लखनऊ मंडल, प्रदेश के आंगनवाड़ी, बिजली, मनरेगा, प्रेस, चीनी, डिस्टिलरी, और इंजीनियरिंग उद्योग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यह आयोजन वर्तमान श्रम चुनौतियों के बीच श्रमिक एकता और आंदोलन की अनिवार्यता पर जोर देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!