रील लाइफ से अलग है रियल लाइफ में पुलिस की वर्दी पहन कर जिम्मेदारी निभाना, लखनऊ पहुंचकर बोली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर वीरवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। इस दौरान वह लखनऊ में तैनात महिला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे घंटों नौकरी करते समय जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बारे में रूबरू हुईं। रील और रियल लाइफ में महिला पुलिस काम किस तरह से काम करती हैं इसके बारे में भी बातचीत करती रहीं। उन्होंने कहा कि रील लाइफ से अलग है रियल लाइफ में पुलिस की वर्दी पहन कर जिम्मेदारी को निभाना होता है।

Sumit Yadav
Published on: 5 Jun 2025 7:53 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow news: जी5 की सीरीज छल कपट द डिसेप्शन में इंस्पेक्टर देविका का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर वीरवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। इस दौरान वह लखनऊ में तैनात महिला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे घंटों नौकरी करते समय जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बारे में रूबरू हुईं। रील और रियल लाइफ में महिला पुलिस काम किस तरह से काम करती हैं इसके बारे में भी बातचीत करती रहीं। उन्होंने कहा कि रील लाइफ से अलग है रियल लाइफ में पुलिस की वर्दी पहन कर जिम्मेदारी को निभाना होता है। एक महिला घर और परिवार के साथ नौकरी करना बहुत आसान नहीं होता है।

लुभावनी ड्रेस पहन कर पहुंची अभिनेत्री

की आने वाली ऑरिजिनल सीरीज़, छल कपट द डिसेप्शन में एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों का ध्यान अपनी और खींचने वाली श्रिया पिलगांवकर लखनऊ पहुंचीं और नवाबों के शहर में उन्होंने इंस्पेक्टर देविका के किरदार में जान डाल दी। श्रिया बेहद लुभावनी ड्रेस में तैयार होकर लोगों के बीच पहुंची और अपने जाने-पहचाने अंदाज़ में फैन्स से मुलाकात की।

महिला पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात

अभिनेत्री ने शहर में महिला पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी प्रेरणादायक बातचीत की। इस दौरान सबसे खास बात थी कि यह दोनों तरफ से अपनी दिल की बातों को बयां करने का अवसर था। इससे श्रिया को महिला पुलिसकर्मियों की रोज़मर्रा की जिम्मेदारियों के साथ-साथ जज़्बाती और शारीरिक तौर पर उनके सामने आने वाली चुनौतियों उनको समझने और उनके जुझारूपन को करीब से देखने का मौका मिला। 'छल कपट' में श्रिया एक ऐसी पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिनका किरदार कई पहलुओं वाला और जज़्बाती तौर पर काफी जटिल है। उनके अनुसार, यह बातचीत आँखें खोलने वाली और सुखद थी। इसके साथ ही उन्होंने पीछे की सच्चाइयों को गहराई से समझने में मदद मिली।

इस गांव की कहानी पर बनी है फिल्म

'छल कपट द डिसेप्शन' की कहानी बुरहानपुर के पास एक गाँव के डरावने माहौल पर आधारित है। जिसकी शुरुआत एक निजी शादी समारोह से होती है। दुल्हन बनने जा रही अलीशा अपने बचपन की सहेलियों से होती है। इसमें महक, इरा और शालू के साथ जश्न मनाने के लिए फिर से एकजुट होती है। जिसका उन्हें लंबे अरसे से इंतज़ार था। लेकिन उनकी ये खुशी जल्दी ही दहशत में बदल जाती है। जब उन्हें उभरती हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनकी दोस्त शालू की लाश मिलती है।


1 / 4
Your Score0/ 4
Sumit Yadav

Sumit Yadav

मेरा नाम सुमित यादव है और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूँ। पत्रकारिता में आने से पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत फोटो पत्रकारिता से की थी। कैमरे के साथ काम करते-करते जब कलम भी थाम ली, तो लोगों की आवाज़ बन गया। साल 2014 में मैंने बतौर रिपोर्टर अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। इस दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका (रायपुर), ईटीवी भारत (प्रयागराज), पत्रिका डिजिटल यूपी (प्रयागराज) और अमर उजाला (पंचकूला, चंडीगढ़) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल मैं न्यूज़ट्रैक (लखनऊ) के साथ जुड़कर पत्रकारिता का काम कर रहा हूँ और लोगों की बातों को आवाज़ देने का काम लगातार कर रहा हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!